All for Joomla All for Webmasters
टेक

Apple के इन हैंडसेट्स की बदल जाएगी किस्मत, रोल आउट होने वाला है iOS 16 अपडेट, जानें क्या-क्या बदल जाएगा

Apple आज से सभी समर्थित iPhone मॉडल के लिए iOS 16 अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर देगा. यहां इसकी शीर्ष विशेषताएं हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए. साथ ही यह भी जानिये कि ऐप्पल के किन हैंडसेट्स को यह मिलने वाला है.

आईफोन यूजर्स के लिये आज बड़ा दिन है, क्योंकि आज Apple iOS 16 अपडेट रोलआउट होने वाला है. इसके रोलआउट होते ही आईफोन यूजर्स को अपने फोन में कई बेहतरीन बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे कि संदेश भेजने के बाद उसे डिलीट करने या एडिट करने की सुविधा, हेल्थ ट्रैकर आदि. भारत में Apple iOS16 को आज 12 सितंबर को रात 10 pm बजे रोलआउट किया जाएगा

इन आईफोन मॉडल्स में IOS 16 अपडेट मिलेगा

यहां हम आपको उन सभी आईफोन मॉडल के नाम बता रहे हैं, जिनमें आईओएस 16 अपडेट मिलेगा: आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स, आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स, आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सएस मैक्स, आईफोन एक्सआर, आईफोन एक्स, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और दूसरी पीढ़ी के आईफोन एसई.

लॉक स्क्रीन को कर सकेंगे कस्टमाइज

IOS 16 के साथ, iPhone यूजर्स एक यूनिक बैकग्राउंड और शैली के साथ अलग-अलग लॉक स्क्रीन बना सकेंगे. यहां तक कि यूजर अपने iPhone की लॉक स्क्रीन पर फोटो गैलरी भी सेट कर सकते हैं. यूजर्स अपने लॉकस्क्रीन विजेट को भी कस्टमाइज कर सकते हैं.

लाइव एक्टिविटीज

आईओएस 16 का लाइव एक्टिविटी फीचर यूजर्स को उनकी लॉक स्क्रीन से लाइव होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी रखने में सक्षम बनाएगा.

ICloud पर फोटो लाइब्रेरी

iOS 16 रोलआउट होने के साथ ही iPhone यूजर्स एक अलग iCloud फोटो लाइब्रेरी बना सकते हैं, जिसे वह पांच अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

स्मार्ट हो जाएगा संदेश भेजने का तरीका

iOS 16 आते ही iPhone के हैंडसेट में मैसेज भेजने के बाद, उसे एडिट करने का मौका दिया जाएगा. लेकिन इसके लिये उन्हें सिर्फ 15 मिनट का वक्त मिलेगा. iPhone यूजर्स, दो मिनट के भीतर संदेश डिलीट कर सकते हैं.

पासकीज

iOS 16 के साथ ही Apple एक नया साइन-इन मेथड भी लेकर आ रहा है. Apple एक पासकी लेकर आ रहा है, जो यूजर के बायोमेट्रिक डेटा, जैसे कि फेस आईडी या टच आईडी का इस्तेमाल कर लॉगइन करने में मददगार होगा.

स्मार्ट हो जाएगा डिक्टेशन

iOS 16 आने के साथ iPhone यूजर्स को स्मार्ट डिक्टेशन का लाभ मिलेगा. डिक्टेशन के दौरान अगर यूजर इमोजी यूज करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं.

हेल्थ ऐप में मेडिकेशन फीचर

iOS 16 आते ही आईफोन यूजर्स को हेल्थ ऐप में अब नया मेडिकेशन फीचर भी मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top