All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

फिजिकल सिम को e-SIM में कैसे करें कंवर्ट, रिलायंस जियो, एयरटेल, Vi नेटवर्क पर फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Sim Card

How-to convert physical SIM into e-SIM:  भारत में प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त लागत के ई-सिम प्रदान कर रहे हैं. सभी ग्राहक प्रोसेस को फॉलो करके आप एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया नेटवर्क पर स्मार्टफोन के लिए अपने फिजिकल सिम को ई-सिम में बदल सकते हैं.

नई दिल्ली. टेलिकॉम और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में इन दिनों E-SIM की बड़ी चर्चा है. टेक कंपनी Apple ने कुछ दिन पहले iPhone 14 Series ई-सिम फीचर के साथ लॉन्च किया. दरअसल इस तकनीक में आपका स्मार्ट फोन बिना सिम कार्ड के ही काम करेगा. एप्पल ने आईफोन 14 में सिम स्लॉट का ऑप्शन ही हटा दिया है. फिजिकल सिम कार्ड के विपरीत ई-सिम डिवाइस में एम्बेडेड होता है. यह फिजिकल सिम जैसे ही काम करता है, लेकिन इसके कुछ अपने फायदे हैं. उदाहरण के लिए ई-सिम एक से ज्यादा सिम प्रोफाइल सहेज सकता है.

ये भी पढ़ेंPost Office की सुपरहिट स्कीम में लगाएं 7500 रुपये! करोड़पति बन कर होंगे रिटायर, समझिये ट्रिक

ई-सिम उन लोगों के लिए सुविधाजनक है जो एक से अधिक एक्टिव कनेक्शन रखते हैं. ई-सिम का एक और लाभ है इसे बाहर नहीं निकाला जा सकता है, इसलिए नुकसान और चोरी के मामले में इसका दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है.

भारत में प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त लागत के ई-सिम प्रदान कर रहे हैं. नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आप एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया नेटवर्क पर स्मार्टफोन के लिए अपने फिजिकल सिम को ई-सिम में बदल सकते हैं.

रिलायंस जियो
रिलायंस जियो यूजर्स को ई-सिम सेवा प्राप्त करने के लिए अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर 32 अंकों का EID और 15 अंकों का IMEI नंबर नोट करना होगा. इसके बाद आपको ‘GETESIM<स्पेस><32 अंकों का EID><स्पेस><15 अंकों का IMEI>’ लिखकर 199 पर संदेश भेजना होगा. इसके बाद SMS और रजिस्टर्ड ईमेल ID पर 19 अंकों का वर्चुअल e-SIM नंबर प्राप्त होगा. अब ‘SIMCHG <स्पेस><19 अंकों का e-SIM नंबर>’ लिखकर 199 पर SMS भेजना होगा. करीब दो घंटे में e-SIM रिक्वेस्ट प्रोसेस होने के बाद कन्फर्मेशन मेसेज आ जाएगा.

ये भी पढ़ेंSBI ने दी एक और बड़ी खुशखबरी, मार्च तक म‍िलेगी बैंक की यह सुव‍िधा; सबका जानना जरूरी

एयरटेल
अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो पहले आपको ‘eSIM <स्पेस> रजिस्टर्ड ईमेल ID’ लिखकर 121 पर SMS भेजना होगा. इसके बाद मेसेज आएगा, जिसके जवाब में “1” भेजकर आपको कन्फर्म करना होगा कि आप e-SIM इस्तेमाल करना चाहते हैं. फिर आपको एयरटेल रिप्रेजेंटेटिव से कॉल पर बात करनी होगी, जिससे पहचान कन्फर्म की जा सके और e-SIM का QR कोड रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेज दिया जाएगा. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद आप e-SIM का इस्तेमाल शुरू कर सकेंगे.

वोडाफोन-आइडिया
Vi यूजर्स को अपने नंबर से ‘eSIM<स्पेस>रजिस्टर्ड ईमेल ID’ लिखकर 199 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद अगले मेसेज पर कन्फर्मेशन देने के बाद यूजर्स को रजिस्टर्ड ईमेल ID पर eSIM का QR कोड भेज दिया जाएगा. इस क्यूआर कोड की मदद से डिवाइस की नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर eSIM का इस्तेमाल शुरू किया जा सकेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top