All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Paytm: लोन बिजनेस में मजबूती 5% चढ़ा पेटीएम, क्‍या निवेशकों के घाटे की भरपाई करेगा स्‍टॉक

paytm

Paytm Business Growth: Paytm के लोन डिस्‍बर्सल की कुल संख्या बढ़कर लगभग 92 लाख हो गई. सितंबर तिमाही बांटे गए कुल लोन की वैल्‍यू 7,313 करोड़ रुपये रही.

Paytm Loan Business: डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के शेयरों में आज करीब 5 फीसदी से ज्‍यादा उछाल देखने को मिला है. इंट्राडे में शेयर 745 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 707 रुपये पर बंद हुआ था. असल में Paytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. Paytm के लोन बिजनेस के तहत Q2FY23 में वितरित किया गया लोन अमाउंट करीब 6 गुना या 482 फीसदी बढ़कर 7313 करोड़ रुपये हो गया है. हाल फिलहाल में आई ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में भी शेयर में तेजी का अनुमान लगाया गया है.

लोन डिस्‍बर्सल 482% बढ़ा

सितंबर तिमाही में कंपनी द्वारा लोन डिस्‍बर्सल की कुल संख्या बढ़कर लगभग 92 लाख हो गई, जो एक साल पहले 28.41 लाख थी.. यानी सालाना आधार पर इसमें 224 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. सितंबर तिमाही पेटीएम द्वारा बांटे गए कुल लोन की वैल्‍यू 7,313 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2021 तिमाही के 1,257 करोड़ रुपये की तुलना में 6 गुना या 482 फीसदी ज्‍यादा है.

ये भी पढ़ें- नया-नया डेबिट कार्ड आया है? नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से ऐसे हो जाएगा एक्टिवेट, जान लें प्रोसेस

एनुअल रेट 34,000 करोड़ रुपये के पार

Paytm ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को लोन डिस्बर्सल का एनुअल रेट 34,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है. अगस्‍त में यह 29,000 करोड़ रुपये था. कंपनी का कहना है कि एवरेज टिकट साइज में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पेटीएम सुपर ऐप पर औसत एमटीयू सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 7.97 करोड़ हो गया है. सालाना आधार पर GMV में 63 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. GMV बढ़कर 3.18 लाख करोड़ रहा. कंपनी ने BSE फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.

इश्यू प्राइस से 60 फीसदी गिरावट

Paytm का स्टॉक 18 नवंबर को 2150 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन यह 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. शुक्रवार को यह 707 रुपये पर बंद हुआ था. यानी इश्यू प्राइस से इसमें 67 फीसदी गिरावट आ चुकी है. 1955 रुपये शेयर के लिए 1 साल का हाई है. जबकि 510 रुपये 1 साल का लो.

ये भी पढ़ें- बिना RTO जाए बनवाएं Driving License, 7 दिन में पहुंचेगा सीधा घर, ऐसे करें Online Apply

शेयर पर ब्रोकरेज की क्‍या है राय

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की हालिया एक रिपोर्ट में Paytm पर 1285 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी गई है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें करीब 82 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की बात करें तो जेपी मॉर्गन ने हाल ही की रिपोर्ट में Paytm के लिए 1000 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top