All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रेलवे ने तीन गुना बढ़ाए प्लेटफार्म टिकट के दाम, जानिए अब कितना करना पड़ेगा खर्च

Railways

Indian Railway platform Ticket Prices: दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया है. रेलवे ने दाम 30 अक्टूबर तक बढ़ाए हैं.

Indian Railway platform Ticket Prices: दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया है. रेलवे ने दाम 30 अक्टूबर तक बढ़ाए हैं. साथ ही साथ त्योहार को लेकर सख्ती भी बरती जा रही है. इसलिए आरपीएफ की तरफ से विशेष जांच अभियान चलाया गया था. शनिवार से प्लेटफार्म पर आरपीएफ कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. चार प्लेटफार्म पर छह कांस्टेबल की जगह 12 तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा स्टेशन के बाहर मेटल डिटेक्टर पर भी निगरानी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें- दूर होगी किसानों की परेशानी, आमदनी भी बढ़ेगी और पेंशन भी मिलेगी, इन 5 अहम योजनाओं का उठाएं लाभ

गाजियाबाद से पूर्वाचल, पश्चिम बंगाल और बिहार की तरफ प्रतिदिन 50 से अधिक ट्रेनों का परिचालन होता है. त्योहार आते ही यात्रियों की संख्या 10 गुना तक बढ़ जाती हैं. इसलिए गाजियाबाद से होकर जाने वाली 20 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसीलिए प्लेटफार्म पर लगातार बढ़ने वाली भीड़ को काबू में करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं, 10 का प्लेटफार्म टिकट अब 30 का मिलेगा. साथ ही, रेलवे की तरफ से चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा. अगर किसी के पास प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिला तो उस पर फाइन भी लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Shani Dev: इन कामों को करने से नाराज होते हैं शनि देव, जीवन में नहीं होती बरकत

रेलवे के इस कदम से दिल्ली-एनसीआर के हजारों लोगों पर असर पड़ने की उम्मीद है. दरअसल, लोग अपने परिवार या दोस्तों को ट्रेन में बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाते हैं. ऐसे में बहुत से लोग ऐसे प्लेटफार्म पर आ जाते हैं जिन्हें नहीं जाना होता है. रेलवे का कहना है कि प्लेटफार्म टिकट बढ़ने से भीड़ कम होगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top