All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhar Link: UIDAI ने आधार को लेकर किया लोगों को अलर्ट, ये काम नहीं किया तो अटक जाएंगे कई काम!

Aadhaar Card

Aadhar Link:  UIDAI की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि आप आधार कार्ड में ये चीज जरूर लिंक करा लें. जिससे आपको कई फायदे होंगे.

Aadhar card update: आधार कार्ड की जरूरत आजकल हर सरकारी कामकाज में पड़ती है. इसलिए इसका एकदम सही होना बहुत जरूरी है. कई लोगों के आधार कार्ड में जन्‍म दिनांक, सेक्‍स और नाम या सरनेम अपडेट नहीं होता, उसकी वजह से उन लोगों को कई सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने में दिक्‍कत आती है. सरकार योजना के अलावा आजकल तो प्राइवेट सेक्‍टर में भी इसकी उतनी ही जरूरत पड़ती है. आजकल सायबर फ्रॉड करने वाले भी कम नहीं है. आधार कार्ड के माध्‍यम से लोग कई तरह के फ्रॉड कर रहे हैं. इसलिए UIDAI ने भी ट्वीट के माध्‍यम से लोगों को ई-मेल लिंक करने को कहा है. 

ये भी पढ़ें – Indian Railways: वैष्‍णो देवी जाने वालों को रेलवे की सौगात, सिर्फ 2845 में करें दर्शन, रहने की सुविधा होगी फ्री

UIDAI ने ट्वीट कर बताया 

UIDAI ने 17 अक्‍टूबर को ही ट्वीट कर बताया है कि अगर आधार कार्ड को अपनी ई-मेल आईडी से लिंक कर दिया जाएगा तो उन्‍हें काफी फायदा होगा. आप कहीं भी आधार कार्ड का युज करेंगे तो उसी टाइम आपको आपकी ई -मेल पर उसका अलर्ट भेज दिया जाएग. यानी जब भी कोई गलत तरीके से आपका आधार ऑथेंटिकेट करेगा, उसी समय तुरंत आपको ई-मेल आईडी के माध्‍यम से मैसेज कर दिय जाएगा. जिससे कभी कोई फ्रॅाड करता है तो आपको पता चा जाएगा. 

आधार लिंक करने के फायदे 

ये भी पढ़ें – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का शानदार तोहफा! वेतन में 12% की बढ़ोतरी, मिलेगा 5 साल का DA एरियर

अगर आधार को अपने मेल आईडी से अपडेट करा लेंगे तो आप आसानी से पता लगा सकेंगे कि आपका आधार किसी फालतू काम के लिए तो यूज नहीं हो रहा है. इसके अलावा आपके आधार के कहीं भी यूज होने पर आपके पास उसका अलर्ट आ जाएगा. आजकल कई साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों से OTP लेकर वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे हैं. इसके अलावा क्राइम में भी आधार का यूज किया जा रहा है.

आधार को ऐसे करें लिंक 

UIDAI ने बताया कि अगर आप आधार कार्ड में अपनी ई-मेल आईडी अपडेट कराने चाहते हैं तो आपको नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा. आपको बता दें कि ये काम आप घर बैठे नहीं कर सकते. अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं. https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top