All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: वैष्‍णो देवी जाने वालों को रेलवे की सौगात, सिर्फ 2845 में करें दर्शन, रहने की सुविधा होगी फ्री

Indian Railways Vaishno Devi: अगर आप भी इस महीने वैष्णो देवी की यात्रा (Vaishno Devi Train) का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपको अच्छे दर्शन कराने के लिए खास ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन दिल्ली से कटरा के लिए रवाना होगी. रेलवे (Indian Railways Package) आपको ट्रेन में सीट के अलावा खाने की भी सुविधा देगा.

Indian Railways: वैष्णो देवी (Vaishno Devi) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी इस महीने वैष्णो देवी की यात्रा (Vaishno Devi Train) का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपको अच्छे दर्शन कराने के लिए खास ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन दिल्ली से कटरा के लिए रवाना होगी. रेलवे (Indian Railways Package) आपको ट्रेन में सीट के अलावा खाने की भी सुविधा देगा. इसके अलावा रहने की सुविधा भी रेलवे की ओर से ही मिलेगी आपको अलग से कोई भी खर्चा नहीं करना होगा. 

ये भी पढ़ें-   Bank Holidays: दिवाली पर बैंक जाने से पहले जानें ये जरूरी बात, RBI ने जारी किया बड़ा अपडेट

रहने खाने के लिए नहीं देना होगा पैसा
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन में वैष्णों देवी की यात्रा के लिए आपको सिर्फ 2845 रुपये खर्च करने होंगे और आपका रहना-खाना सब इसी में हो जाएगा. रहने के लिए आपसे कोई भी अलग से चार्ज नहीं लिया जाएगा. 

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
>> पैकेज का नाम – वैष्णों देवी दर्शन  (VAISHNODEVI DARSHAN BY UTTAR S. KRANTI)
>> डेस्टिनेशन कवर्ड – कटरा
>> ट्रैवलिंग मोड – उत्तर संपर्क क्रांति
>> स्टेशन का नाम और समय – एनडीएलएस (NDLS) 20:50 बजे
>> क्लास – नॉन एसी स्लीपर
>> फ्रीक्वेंसी – डेली
>> मील – 2 ब्रेकफास्ट

ये भी पढ़ें-   Digital Banking Units क्या है? बैंक ग्राहकों को कैसे होगा फायदा, जानिए सबकुछ

किस होटल में मिलेगा रहने के लिए?
इस पैकेज में आपको रहने के लिए आईआरसीटीसी गेस्ट हाउस कटरा (IRCTC Guest House Katra) में रहने का मौका मिलेगा या फिर आपको इसी तरह का कोई दूसरा होटल मिलेगा. 

कितना लगेगा किराया?
इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी में 5330 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, अगर आप दो लोगों के साथ जा रहे हैं तो आपको 3240 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी में आपको 2845 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. अगर बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का टिकट 1835 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा. 

किस तरह से होगी प्लानिंग?
इस पैकेज में पहले दिन आपको दिल्ली से कटरा के लिए प्रस्थान करना होगा. इसके बाद में दूसरे दिन सुबह को आप कटरा पहुंच जाएंगे यहां पर मॉर्निग ब्रेकफास्ट के बाद में तैयार होकर आप दर्शन के लिए निकल सकते हैं. आपको तीसरे दिन 19:55 बजे कटरा से ट्रेन मिल जाएगी और चौथे दिन आप दिल्ली पहुंच जाएंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top