All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Kaam Ki Baat: LIC पॉलिसीधारकों को मिलता है सस्ता पर्सनल लोन, जानें 5 लाख के कर्ज पर EMI Calculation

lic

Personal Loan on LIC Policy: अगर आपके एलआईसी की कोई पॉलिसी है तो आप इस पर पर्सनल लोन (Personal Loan on LIC Policy) अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा ये आपकी इनकम पर निर्भर करता है.

Pesonal Loan on LIC Policy: महंगाई के दौर में अगर आप लोन अप्लाई करने का सोच रहे हैं और सस्ती ब्याज दरों के साथ तो एलआईसी अपने ग्राहकों को एक बढ़िया सुविधा देता है. एलआईसी यानी कि जीवन बीमा निगम (LIC) अपनी पॉलिसी पर पॉलिसीधारकों को लोन अप्लाई करने की सुविधा देता है. अगर आपके एलआईसी की कोई पॉलिसी है तो आप इस पर पर्सनल लोन (Personal Loan on LIC Policy) अप्लाई कर सकते हैं. इस तरह के पर्सनल लोन पर सरकारी और निजी बैंकों की तुलना में काफी कम ब्याज दरें होती हैं. एलआईसी की ओर से पॉलिसी पर दिए जाने वाले पर्सनल लोन की ब्याज दर 9 फीसदी से शुरू होती है. हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा ये आपकी इनकम पर निर्भर करता है. 

ये भी पढ़ेंSSY: दिवाली पर बेटी के लिए बचाएं सिर्फ 416 रुपये, 21 साल में आपकी लाडली के खाते में आएंगे 65 लाख

पॉलिसी पर ले सकते हैं पर्सनल लोन

पॉलिसी पर लिए गए पर्सनल लोन पर ब्याज दर दूसरे वित्तीय संस्थानों की तुलना में कम है. मौजूदा समय में इसकी ब्याज दर 9 फीसदी से शुरू होती है और लोन की अवधि 5 साल है. यहां मिलने वाले पर्सनल लोन की खास बात यह है कि अगर आप लोन अवधि से पहले भुगतान करते हैं तो चार्ज शून्य है. यानी कि अवधि से पहले लोन चुकाने पर बाद में अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है. 

कितनी बनती है EMI?

EMI की बात करें तो अगर किसी व्यक्ति ने 9 परसेंट की दर से 1 लाख रुपए का लोन लिया है और 1 साल की अवधि निर्धारित है तो 8745 रुपए की EMI लगेगी. 2 साल के लिए लोन लिया जाएगा तो EMI 4568 रुपए की होगी. वहीं ऐसे ही अगर 5 साल के लिए लोन लिया जाता है तो ईएमआई की राशि 2076 रुपए होगी. 

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: बंपर फायदा! महंगाई भत्ते के बाद अब फिटमेंट फैक्टर का नंबर, बढ़ सकती है 49,420 रुपए सैलरी

5 लाख का लोन लेने पर कितनी होगी EMI

अगर आप 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेते हैं और एक साल के लिए लोन ले रहे हैं तो ईएमआई की राशि 44191 रुपए होगी. वहीं 2 साल की अवधि के लिए 23304 रुपए की ईएमआई होगी. 3 साल के लिए 18472 रुपए, 4 साल के लिए 15000 और 5 साल के लिए 12917 रुपए होगी. 

कैसे ले सकते हैं लोन?

अगर आप एलआईसी पॉलिसी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. वहां आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरें और उसे डाउनलोड कर लें. भरे हुए फॉर्म पर साइन करने के बाद स्कैन करें और एलआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दें. इसके बाद बीमा निगम की ओर से आपकी एप्लीकेशन वेरिफाई की जाएगी और लोन जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन की पूरी राशि आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top