All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PF अकाउंट पर मिलती हैं एक नहीं अनेक सुविधाएं, पेंशन-ग्रेच्युटी के साथ 7 लाख का फायदा

EPFO

आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में PF अकाउंट है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. क्या आपको पता है कर्मचारियों को सैलरी, पेंशन, प्रोविडेंट फंड, ग्रेच्युटी के अलावा 7 लाख रुपये का फायदा भी मिलता है.

नई दिल्ली. आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में PF अकाउंट है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. क्या आपको पता है कर्मचारियों को सैलरी, पेंशन, प्रोविडेंट फंड, ग्रेच्युटी के अलावा 7 लाख रुपये का फायदा भी मिलता है. दरअसल, EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की सुविधा एम्‍प्लॉई डिपॉजिट लिंक्‍ड इंश्योरेंस स्‍कीम (EDLI) के तह‍त मिलती है. स्‍कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर के तहत भुगतान किया जाता है. प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने वाले लोगों को भी फ्री में 7 लाख रुपये तक का फायदा मिलता है.

ये भी पढ़ेंPost Office में लगाना है पैसा तो ये हैं तीन दमदार स्कीम, गारंटी के साथ मिलेगा रिटर्न

EDLI स्कीम का क्लेम मेंबर कर्मचारी के नॉमिनी की ओर से कर्मचारी की बीमारी, दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु होने पर किया जा सकता है. अब यह कवर उन कर्मचारियों के पीड़ित परिवार को भी मिलता है, जिसने मृत्यु से ठीक पहले 12 महीनों के अंदर एक से अधिक प्रतिष्ठानों में नौकरी की हो.

कर्मचारी को नहीं देनी होती कोई रकम
EDLI में कर्मचारी को कोई रकम नहीं देनी होती है. अगर स्कीम के तहत कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ है तो कवरेज मृत कर्मचारी का जीवनसाथी, कुंवारी बच्चियां और नाबालिग बेटे लाभार्थी होंगे. क्लेम करने वाला माइनर यानी 18 साल से कम उम्र का है तो उसकी तरफ से उसका अभिभावक क्लेम कर सकता है.

ये भी पढ़ेंबैंक में न हो सुनवाई या अधिकारी करें खराब व्‍यवहार, तो यहां का खटखटाएं दरवाजा और करें शिकायत

इन डाक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत
PF खाते से पैसा निकालने के लि‍ए एंप्लॉयर के पास जमा होने वाले फॉर्म के साथ इंश्योरेंस कवर का फॉर्म 5 IF भी जमा करना होगा. इस फॉर्म को एंप्लॉयर सत्यापित करेगा. यदि नियोक्ता उपलब्ध नहीं है, तो फॉर्म को गजटेड अधिकारी, मजिस्ट्रेट, ग्राम पंचायत के अध्यक्ष नगरपालिका या जिला स्थानीय बोर्ड के अध्यक्ष / सचिव / सदस्य, पोस्टमास्टर या सब पोस्टमास्टरमें से किसी एक द्वारा वैरीफाई किया जाना चाहिए.

ई नामांकन सुविधा (E nomination) भी हुई शुरू
ईपीएफओ ने अब नॉमिनी की जानकारी देने के लिए ई नामांकन की सुविधा शुरू कर दी है. इसमें जिन लोगों के नामांकन नहीं है, उन्हें मौका दिया जा रहा है. इसके बाद ऑनलाइन नॉमिनी के नाम, जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top