All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

मुंबई के बाद अब दिल्ली-NCR को मिली बड़ी राहत, IGL ने घटा दिए CNG के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट

IGL CNG Price Cut: महानगर गैस लिमिटेड के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की है.

ये भी पढ़ें:– केले से कागज बनाने का शुरू करें बिजनेस, हर साल 5 लाख की कमाई, काम शुरू करने में आएगा इतना खर्च

IGL CNG Price Cut: दिल्ली-NCR सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में ऑटो-टैक्सी और CNG पर गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिली है. राजधानी में सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के दाम घटा दिए हैं. दाम में ₹2.50 की कटौती की गई है. ये नया रेट कल सुबह यानी 7 मार्च, 2024, गुरुवार से सुबह 6 बजे से लागू होगा. इसके पहले महानगर गैस लिमिटेड ने भी मुंबई में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की है. 

ये भी पढ़ें:– Petrol Diesel Prices : CNG के बाद पेट्रोल-डीजल भी सस्‍ता, यूपी-बिहार में नीचे आ गए रेट

क्या हैं CNG के नए दाम? (CNG Rates Today)

  • दिल्ली- 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद- 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गुरुग्राम- 80.12 रुपये प्रति किलोग्राम
  • रेवारी- 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम
  • करनाल-कैथल- 80.43 रुपये प्रति किलोग्राम
IGL CNG

ये भी पढ़ें:– मुंबई में घटे CNG के दाम, आधी रात से नए रेट लागू, जानें अब कितनी कीमत

MGL ने भी घटाए दाम?

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने भी 6 मार्च को CNG के दाम घटाए हैं. CNG की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई है. इस कटौती का फायदा मुंबई MMR रीजन के वाहन चालकों को मिलेगा. नई दरें 6 मार्च से लागू हो गए हैं. 

CNG की कीमतों में कटौती के बाद मुंबई MMR रीजन में नई दरें ₹73.50 प्रति किलो हो गई हैं. सीएनजी की कीमतों में कटौती से करीब कई लाख वाहन चालकों को और ऑटो रिक्शा चालक को फायदा होगा. बचत की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल के मुकाबले क्रमश: 53% और 22% की सेविंग्‍स है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top