All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs ENG: भारत को मिली टी20 इतिहास की सबसे करारी हार, T20 WC में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाली बनी पहली टीम

India vs England Match: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने इस हार के साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

India vs England T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल मैच भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सेमीफाइनल मैच में वह पूरी तरह फ्लॉप रही. टीम इंडिया ने इस हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारने वाली टीम इंडिया पहली टीम बनी है. टीम इंडिया ने इस करारी हार के साथ ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले कोई भी टीम 10 विकेट से हारकर सेमीफाइनल से बाहर नहीं हुई थी. 

भारतीय गेंदबाजों की उठाई धज्जियां 

इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की जोड़ी टीम इंडिया के गेंदबाजों पर भारी पड़ी. जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने पहले ही विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को ये बुरी हार दी. जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस मैच में 49 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए, वहीं एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 47 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली. 

ऐसा रहा ये पूरा सेमीफाइनल मैच

टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंद में 63 रन और विराट कोहली ने भी 40 गेंद में 50 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड के ओपनर्स के सामने इस खिलाड़ियों की पारी पूरी तरह फ्लॉप रही. इस हार से साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top