All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

माले में आग लगने से 10 लोगों की मौत; 9 भारतीय वर्कर्स भी शामिल, मालदीव के विदेश मंत्री ने दुख जताया

maldives fire News: मालदीव की राजधानी माले से एक बुरी खबर आई है. माले में विदेशी श्रमिकों के लिए बने आवासों में आज यानी गुरुवार को आग लग गई, जिसमें 10 लोगों की जलकर मौत हो गई. इस हादसे में मरने वाले 10 लोगों में 9 भारतयी वर्कर्स शामिल हैं. आग लगने की इस घटना में अभी कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

माले: मालदीव की राजधानी माले से एक बुरी खबर आई है. माले में विदेशी श्रमिकों के लिए बने आवासों में आज यानी गुरुवार को भीषण आग लग गई, जिसमें 10 लोगों जिंदा जलकर मौत हो गई. इस हादसे में मरने वाले 10 लोगों में 9 भारतयी वर्कर्स शामिल हैं, वहीं एक अन्य मृतक बांग्लादेश का रहने वाला था. आग लगने की इस घटना में अभी कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

अधिकारियों ने कहा कि आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए. बताया गया कि इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक गैरेज था और उसी में आग लगने के बाद पूरी इमारत इसके चटेप में आ गई और देखती ही देखते आग का गुब्बार आसमान में उठने लगा और चारों ओर चीख-पुकार मच गई. अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में 9 भारतीय और एक बांग्लादेशी शामिल है.

दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इस आग को बुझाने में लगभग चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. इस बीच मालदीव में भारतीय उच्च कमान ने इस घटना शोक जताया और कहा कि हम माले में दुखद आग की घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई है. हम मालदीव के अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं.

इतना ही नहीं, इंडियन हाई कमांड ने ट्विटर पर जारी बयान में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इसमें बताया गया है किसी भी तरह की मदद के लिए इन दो +9607361452 ; +9607790701 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं, मालदीव के राजनीतिक दलों ने विदेशी श्रमिकों के लिए स्थितियों की आलोचना की है.

वहीं, मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर कहा कि माले आग हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस आग हादसे पूरी जांच हो रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top