All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Exams In 2023: रट लें 2023 का NTA परीक्षा कैलेंडर, कब होगी JEE Mains, NEET और CUET परीक्षा?

neet

Exams In 2023: साल 2023 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अब कमर कस लें (Competitive Exams After 12th). कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद होने वाली ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षा एनटीए (NTA Exams) आयोजित करवाता है. जानिए साल 2023 में कब होगी सीयूईटी परीक्षा (CUET Exam Date), जेईई मेंस (JEE Mains Date) और नीट परीक्षा (NEET Exam Date).

नई दिल्ली (NTA Exams In 2023). कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exams After 12th) की तैयारी करते हैं. इनमें से कई परीक्षाएं एनटीए द्वारा आयोजित की जाती हैं. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन मुख्य तौर पर एंट्रेंस एग्जाम द्वारा सही उम्मीदवारों की जांच करने के लिए किया गया है (NTA Exams).

साल 2023 में सभी परीक्षाएं प्री कोविड टाइम की तरह होंगी. विभिन्न बोर्ड भी अपने यहां होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है (Board Exams 2023). इसी बीच लाखों स्टूडेंट्स जेईई मेंस (JEE Mains Date), सीयूईटी (CUET Exam Date) और नीट परीक्षा (NEET Exam Date) की भी तैयारी कर रहे हैं. जानिए साल 2023 में क्या है इन प्रतियोगी परीक्षाओं का शेड्यूल.

जल्द जारी होगा NTA का 2023 कैलेंडर
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनटीए 2023 एग्जाम कैलेंडर दिसंबर 2022 में जारी करेगा (NTA Exam Calendar). इसे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर अपलोड किया जाएगा. फिलहाल आप संभावित डेट्स नोट कर सकते हैं. हालांकि औपचारिक एग्जाम शेड्यूल के लिए वेबसाइट पर होने वाले अपडेट का इंतजार करें.

JEE Mains 2023: जेईई मेंस परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन नवंबर 2022 के आखिरी हफ्ते तक आएगा. इसके साथ ही जेईई मेन रजिस्ट्रेशन jeemain.nta.nic.in पर शुरू हो जाएंगे. जेईई मेन 2023 सेशन 1 परीक्षा जनवरी में और सेशन 2 अप्रैल में होगी (JEE Mains Date).

CUET 2023: इस परीक्षा की शुरुआत साल 2022 में हुई थी. इसमें स्टूडेंट्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इसलिए 2023 से सीयूईटी परीक्षा में बदलाव की बाता की गई है. सीयूईटी परीक्षा 2023 बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद ही होगी (CUET Exam Date).

NEET 2023: नीट परीक्षा का नोटिफिकेशन मार्च 2023 में आएगा (NEET Exam Date). नीट रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. नीट परीक्षा मई 2023 के पहले रविवार को होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top