All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अडानी ग्रुप की इन 5 कंपनियों का कमाल, निवेशक हुए मालामाल, एक साल में 232 फीसद तक दिया रिटर्न

लार्ज कैप सेगमेंट में पिछले एक साल से अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी पावर, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन का जलवा रहा। पिछले एक साल में इन पांच कंपनियों ने 66 से 230 फीसद तक रिटर्न दिया है।

अडनी ग्रीन की कमाई ने लाई हरियाली

अडानी ग्रिन पिछले एक साल में 66.15 फीसद रिटर्न देकर 1314.35 रुपये से 2183.80 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, इसने पिछले 3 साल में 2182 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 3050 और लो 1235 रुपये है।

अडानी पावर का पावर

अगर इस साल सर्वाधिक रिटर्न देने वाले टॉप-10 लार्ज कैप स्टॉक्स की बात करें तो अडानी ग्रुप की चार कंपनियां इसमें शामिल हैं। इनमें से टॉप-3 अडानी की हैं। एक साल में सबसे अधिक रिटर्न देने के मामले में अडानी पावर टॉप पर है। इसने एक साल में 106.75 रुपये से 352 रुपये पहुंचने में 230 फीसद की छलांग लगाई है। पिछले 3 साल में इसने 479 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 432.50 और लो 23 रुपये है।

अडानी इंटरप्राइजेज ने दिया 138 फीसद का रिटर्न

दूसरे नंबर पर है अडानी इंटरप्राइजेज। अडानी ग्रुप के इस स्टॉक ने एक साल में 138 फीसद का रिटर्न दिया है। एक साल में यह 1711.60 रुपये से 4073.85 रुपये पर पहुंचा है। तीन साल में अडानी इंटरप्राइजेज ने 1911 फीसद की उड़ान भरी है। इसका 52 हफ्ते का हाई 4096 और लो 1528.80 रुपये है।

खूब फूला अडानी गैस

तीसरे नंबर पर है अडानी गैस। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 132 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। एक साल पहले अडानी टोटल गैस के एक शेयर का मूल्य 1648.75 रुपये था और अब 132 फीसद उछलकर 3838.45 पर पहुंच गया है। पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने 2527 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 3912.40 रुपये और लो 1510.30 रुपये है। 

अडानी ट्रांसमिशन ने भी नहीं किया निराश

टॉप-10 की लिस्ट में सेफलर इंडिया, वरुण बेवरेजेज, एचएएल और सीजी पावर के बाद आठवें नंबर पर है अडानी ट्रांसमिशन। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 75 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। पिछले 3 साल में 1119 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके इस स्टाॅक का 52 हफ्ते का लो 1650.25 रुपये और हाई 4236.75 रुपये है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top