All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली के आसमान में कल से दिखेगी धुंध, तापमान में गिरावट के साथ बढ़ जाएगी ठंड! मौसम पर आया ये अपडेट

pollution

Delhi Weather Forecast: आधा नवंबर गुजर चुका है और अब मौसम में भी तेजी से तब्दीली देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में सुबह-शाम की ठंड और दोपहर में तापमान बढ़ रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में इसमें बदलाव देखा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कल (17 नवंबर) से ठंड बढ़ सकती है.

दिल्ली के तापमान का हाल

मौसम के जानकारों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम दिशा में बर्फीली हवाएं चलेंगी, जिससे दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज होगी और ठंड बढ़ेगी. तापमान की बात करें तो 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. दो दिन पहले यानि 15 नवंबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं अगले दो दिन तक इसमें और गिरावट की संभावना बनी हुई है. 18 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Delhi weather update

मौसम के जानकार के मुताबिक, दिल्ली में दिन में धूप के चलते अधिकतम तापमान ज्यादा दर्ज किया जा रहा है और सुबह और रात में बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज हो रही है. हालांकि आने वाले दिनों में भी तापमान में इतनी कमी नहीं देखी जा रही है कि दिल्ली में कोहरे की शुरुआत हो.

प्रदूषण का हाल

प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में बुधवार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 247 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. हालांकि SAFAR के मुताबिक कल (गुरुवार) ये बढ़कर 280 पहुंच सकता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top