All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Kisan Credit Card- घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को करें रिन्यू, जानिए क्या है तरीका

डेबिट, क्रेडिट कार्ड की तरह किसान क्रेडिट कार्ड की भी एक्सपायरी डेट होती है और इस समय-समय पर रिन्यू कराना होता है. अगर आपका भी KCC एक्सपायर होने वाला है तो आप उसे घर बैठे रिन्यू करा सकते हैं.

नई दिल्ली. किसानों के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पेश किया है, जिसमें किसानों को खेती से लेकर पशुपालन, मछली पालन और डेयरी फार्मिंग के लिए भी लोन का प्रावधान है. डेबिट, क्रेडिट कार्ड की तरह किसान क्रेडिट कार्ड की भी एक्सपायरी डेट होती है और इस समय-समय पर रिन्यू कराना होता है. अगर आपका भी KCC एक्सपायर होने वाला है तो आप उसे घर बैठे रिन्यू करा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंये 7 बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहे 7% से 7.30% तक ब्याज, फटाफट चेक करें लिस्ट

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों के लिए नई सुविधा शुरू की है. बैंक किसान क्रेडिट कार्ड घर बैठे रिन्यू करने की सुविधा दे रहा है. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बता दें कि केसीसी से 4 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

इस तरह करें रिन्यू
>> KCC को रिन्यू करने के लिए https://www.indianbank.in/departments/digital-lending/ इस लिंक पर क्लिक करें.
>> उसके बाद अप्लाई फॉर केसीसी डिजिटल रिन्यू ऑप्शन पर जाएं.
>> अब भाषा का चयन करें.
>> उसके बाद केसीसी नंबर डालकर लॉगिन करें.
>> अब दी गई सारी जानकारी भरकर आप अपना कार्ड रिन्यू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंVoter ID और Aadhaar Card से जुड़ा ये काम फटाफट निपटा लें, वरना हो सकती है दिक्कत

केसीसी के जरिए लोन लेना है सस्ता
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए कर्ज लेना काफी सस्ता है. केसीसी से 4 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इसके अलावा अब पीएम किसान क्रेडिट कार्ड को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) से लिंक कर दिया गया है. वहीं पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी के लिए अप्लाई करना भी आसान हो गया है.

ब्याज दर है बेहद कम
किसानों को फसलों की बुवाई के लिए बैंकों से बेहद कम ब्याज दर पर लोन मिलता है. यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए ही दिया जाता है. इस योजना में किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है. वहीं 5-3 लाख रुपये का शॉर्ट टर्म लोन सिर्फ 4 फीसदी की ब्याज दर पर दिया जाता है. सरकार इस लोन पर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है. वहीं समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी की छूट दी जाती है. इस तरह यह लोन सिर्फ 4 फीसदी पर मिलता है लेकिन अगर लोन चुकाने में देरी होती है तो इस लोन की ब्याज दर 7 फीसदी बैठती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top