All for Joomla All for Webmasters
टेक

Oppo A17K की कीमत में कटौती, 10 हजार से कम में मिलेगी 7 जीबी तक की रैम

ओप्पो ने अपने Oppo A17K फोन की कीमत में कटौती कर दी है. Oppo A17K फोन केवल एक वेरिएंट में आता है. हैंडसेट Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कंपनी के अपने ColorOS 12.1 पर चलता है.

नई दिल्ली. चीनी टेक कंपनी ओप्पो ने अपने Oppo A17K की कीमत में कटौती की है. मुंबई के एक रिटेलर महेश टेलीकॉम के मुताबिक हैंडसेट की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है. Oppo A17K फोन को कंपनी ने केवल एक वेरिएंट में पेश किया है. इसमें 64 जीबी रोम + 3 जीबी रैम मिलती है. इस स्मार्टफोन को इसी साल अक्टूबर में 10,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. कीमत में गिरावट के बाद फोन को आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

बता दें कि ओप्पो स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें ब्लू और गोल्ड कलर शामिल हैं. Oppo A17k में 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलती है. यह एचडी+ रेजोलूशन के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले 60Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. हैंडसेट Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कंपनी के अपने ColorOS 12.1 पर चलता है.

5,000mAh की बैटरी
इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है और इसे IPX4 रेटिंग दी गई है, जिसका मतलब है कि डिवाइस वाटर रेसिस्टेंट है. हैंडसेट साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसमें 4GB तक एक्सपेंडेबल रैम मिलती है. Oppo A17k MediaTek Helio G35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. डिवाइस का स्टोरेज 1TB स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है

5MP का सेल्फी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं, फोन के रियर पर 8MP सेंसर वाला सिंगल कैमरा है. वहीं, इस डिवाइस की तुलना Oppo A17 से तुलना करें, तो ओप्पो ए17 में एक डुअल सिम मिलता है. यह Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कंपनी के अपने ColorOS 12.1.1 पर चलता है. फोन MediaTek Helio G35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है.

Oppo A17 का एक सस्ता विकल्प
गौरतलब है कि हैंडसेट लो-एंड Oppo A17 का एक सस्ता विकल्प है. जिसे इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. Oppo A17k मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है और इसमें फोटोग्राफी के लिए पीछे एक सिंगल कैमरा मिलता है. Oppo A17k में 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB रैम मिलती है. स्मार्टफोन को 10,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top