All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Dilip Kumar 100th Birthday: आ रही ट्रेजडी किंग की जन्म शताब्दी, उनकी 20 फिल्मों के होंगे स्पेशल शो, लिस्ट में है क्या आपका शहर

Dilip Kumar Films: अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सितारे दिलीप कुमार को आदर्श मानते हैं. दिलीप कुमार आज होते तो अगले महीने सौंवा जन्मदिन मनाते. उनके जन्मदिन के मौके पर देश के कुछ शहरों में उनकी चुनिंदा शानदार फिल्मों को एक मल्टीप्लेक्स चेन में दो दिनों तक बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.

Dilip Kumar Life: दिलीप कुमार अगर जिंदा होते तो इस बरस 11 दिसंबर को अपना सौवां जन्मदिन मनाते. वह भले ही इस संसार में नहीं हैं, लेकिन उन्हें चाहने वाले देश-दुनिया में कम नहीं हैं. उनका सौवां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा. फिल्म हेरिटेज ऑफ इंडिया ने दिलीप कुमार के सौंवे जन्मदिन पर देश भर में एक विशेष आयोजन किया है. इसमें इस महान सितारे के जन्मदिन पर फिल्म हेरिटेज ऑफ इंडिया देश के चुने हुए 20 शहरों में उनकी फिल्मों के शो आयोजित करने जा रही है. इन शहरों के फिल्म प्रेमियों को एक बार फिर से दिलीप कुमार को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा.

किया पर्दे पर राज
हिंदी सिनेमा के अभिनय सम्राट के रूप में याद किए जाने वाले दिलीप कुमार की 11 फिल्मों को विशेष प्रदर्शन के लिए चुना गया है, जिन्हें अगले महीने की 10 और 11 तारीख को विभिन्न शहरों के मल्टीप्लेक्सों में हेरिटेज ऑफ इंडिया के सौजन्य से दिखाया जएगा. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था, लेकिन पर्दे के लिए उन्होंने यह नाम अपने लिए चुना था. 1940 के दशक में फिल्मों में संघर्ष करने वाले दिलीप कुमार को 1947 में फिल्मों में पहली कामयाबी मिली थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और अगले कुछ दशकों तक वह सिनेमा के पर्दे पर राज करते रहे.

ये हैं फिल्में और शहर
दिलीप कुमार के जन्मदिन पर थियेटरों में जिन फिल्मों दिखाने का निर्णय लिया गया है, वे हैः अंदाज, आन, दाग, देवदास, आजाद, नया दौर, मधुमती, पैगाम, गंगा जमुना, राम और श्याम तथा मुगल-ए-आजम. देश के बीस शहरों के तीस सिनेमाघरों में इन फिल्मों के शो आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में दिलीप कुमार के फैन और नई पीढ़ी के वे युवा, जो सिनेमा से प्यार करते हैं, इस दिग्गज सितारे की फिल्मों को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे. पीवीआर सिनेमा में इन फिल्मों के शो आयोजित किए जा रहे हैं. जिन शहरों में दिलीप कुमार की ये फिल्में 10 और 11 दिसंबर को देखी जा सकेंगी, उनमें मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, बरेली, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, रायपुर, इंदौर, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, बंगलुरू और हैदराबाद शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि फिल्म हेरीटेज फाउंडेश मुंबई स्थित एक गैर व्यावसायिक संस्था है, जो सिनेमा के संरक्षण और आर्काइविंग का काम करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top