All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया मल्टी एसेट फंड, जानिए क्या है स्कीम

बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्‍यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने नया फंड बड़ौदा बीएनपी पारिका’ (Baroda BNP Paribas Multi Asset Fund) लॉन्च किया है. यह एनएफओ 28 नवंबर, 2022 को निवेश के लिए खुल रहा है और 12 दिसंबर, 2022 को बंद होगा.

मुंबई. अगर आप निवेश के लिए किसी नए और बेहतर विकल्प की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। देश के लीडिंग म्‍यूचुअल फंड हाउस में शामिल बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने इक्विटी, डेट और गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड स्कीम, बड़ौदा बीएनपी परिबास मल्टी एसेट फंड (Baroda BNP Paribas Multi Asset Fund) लॉन्च किया है. इस फंड का प्रबंधन जितेंद्र श्रीराम (25 साल से अधिक का अनुभव) और विक्रम पमनानी (12 साल से अधिक का अनुभव) द्वारा किया जाएगा. यह निफ्टी 500 टीआरआई के 65 फीसदी + निफ्टी कंपोजिट डेट इंडेक्‍स के 20 फीसदी और गोल्ड प्राइस का 15 फीसदी से युक्त एक कस्टमाइज इंडेक्‍स के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.

ये भी पढ़ें Jandhan Yojana: जनधन खाता रखने वालों की बल्ले-बल्ले, सरकार अब घर बैठे कराएगी कमाई, हो गया ऐलान!

इस स्कीम का उद्देश्य निवेश का 65-80 फीसदी इक्विटी के लिए आवंटन के जरिए लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. वहीं इसके जरिए फिक्‍स्‍ड इनकम और गोल्‍ड ईटीएफ दोनों एसेट क्लास में 10-25 फीसदी, जबकि REITs और INVITs यूनिट्स 10 फीसदी आवंटन किया जाएगा. यह फंड का उद्देश्य इक्विटी, फिक्स्ड इनकम और गोल्ड ईटीएफ की पावर को संयोजित कर बेहतर रिटर्न हासिल करना है ही, साथ में इसके जरिए एक अलग एसेट एलोकेशन-आधारित पोर्टफोलियो स्‍ट्रैटेजी प्रदान करता है. इसका उद्देश्य बाजार में तेजी के दौरान ग्रोथ ऑफर करना और गिरावट के दौरान सुरक्षा प्रदान करना है.

बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के सीईओ सुरेश सोनी ने इस मौके पर कहा कि बड़ौदा बीएनपी परिबा मल्टी एसेट फंड निवेशकों को अलग अलग एसेट क्लास में अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने का अवसर दे रहा है. यह पहली बार निवेश करने वालों और अनुभवी निवेशकों दोनों के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प है, क्योंकि यह कई स्‍ट्रैटेजी में निवेश, ट्रैकिंग और निवेश को बनाए रखने की परेशानी से बचाता है. यह उन निवेशकों के लिए भी बेहतर विकल्प है, जो सोने में आवंटन के साथ एसेट क्लास डायवर्सिफिकेशन और पोर्टफोलियो की तलाश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंसूत की अस्थिर कीमतें : तिरुपुर, कोयम्बटूर में अगले 14 दिनों तक पावरलूम बंद

इस फंड का उद्देश्य मजबूत रिसर्च द्वारा समर्थित एक मल्टी कैप निवेश अप्रोच का पालन करना है, जिसमें अलग अलग सेक्टर के लगभग 45-55 स्टॉक हैं. जब फिक्स्ड इनकम की बात आती है, तो फंड अपेक्षाकृत कम क्रेडिट जोखिमों के साथ बेहतर रिटर्न देने के लिए डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स के हाई क्वालिटी वाले पोर्टफोलियो में निवेश करना चाहता है. फंड गोल्ड ईटीएफ में निवेश के जरिए निवेशकों के पोर्टफोलियो में गोल्ड को भी शामिल करता है. यह एनएफओ 28 नवंबर, 2022 को खुलेगा और 12 दिसंबर, 2022 को बंद होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top