All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

गार्ड ऑफ चेंज के बाद एनडीटीवी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, कंपनी ने नियुक्त किए नए निदेशक

गार्ड ऑफ चेंज के बाद एनडीटीवी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. बीएसई में एनडीटीवी का शेयर मंगलवार को 426.40 रुपये पर बंद होने के बाद 447.70 रुपये (ऊपरी सीमा) पर खुला.

ये भी पढ़ें New Rules From December 1 : 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम, जिनका आपसे है सीधा संबंध, बदलावों के बारे में जानें यहां

टेलीविजन चैनल कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के शेयर बुधवार को काफी उछला और प्रमोटर की होल्डिंग कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में गार्ड ऑफ चेंज के बाद शेयर में अपर सर्किट लगा. बीएसई में एनडीटीवी का शेयर मंगलवार को 426.40 रुपये पर बंद होने के बाद 447.70 रुपये (ऊपरी सीमा) पर खुला.

एनडीटीवी ने मंगलवार को कहा था कि अडानी समूह द्वारा आरआरपीआर होल्डिंग में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद, मूल प्रवर्तक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है.

कंपनी ने यह भी कहा कि प्रमोटर ग्रुप व्हीकल आरआरपीआर होल्डिंग द्वारा सूचित किया गया कि बोर्ड ने सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी.

एनडीटीवी में आरआरपीआर होल्डिंग की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसके तीन राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल हैं.

ये भी पढ़ें– Dharmaj Crop Guard IPO : बोली लगाने का आज आखिरी दिन, GMP में आया उछाल, जानिए ब्रोकरेज क्‍यों दे रहे हैं पैसा लगाने की स‍लाह

अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी में 294 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए खुली पेशकश भी की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top