All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

राहुल गांधी ने उज्जैन में लाल धोती में महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की, नंदी के पास भी कुछ देर बैठे

राहुल गांधी ने अपने नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के पवित्र शहर में प्रवेश करने के बाद महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन की

उज्जैन: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी ने अपने नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के पवित्र शहर में प्रवेश करने के बाद महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन किया. लाल धोती पहने, गांधी ने मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में सभी अनुष्ठान किए.

मंदिर के पुजारियों ने राहुल गांधी को एक अंगवस्त्रम् भेंट किया. अनुष्ठान करने के बाद, गांधी ने मंदिर के गर्भगृह के सामने दंडवत प्रणाम किया. वह मंदिर परिसर में नंदी (भगवान शिव का वाहन माने जाने वाले पवित्र बैल) की मूर्ति के पास भी कुछ देर बैठे.

भारत जोड़ो यात्रा के 23 नवंबर को मध्य प्रदेश राज्य में प्रवेश करने के बाद गांधी ने राज्य में भगवान शिव के दूसरे ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा और उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को खंडवा जिले के प्रसिद्ध ओंकारेश्वर मंदिर में ‘मां नर्मदा’ की आरती की थी. गांधी ने बाद में प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा-अर्जना की, जो देश के 12 ‘ज्योतिर्लिंगों’ में से एक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top