All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

MCD चुनाव में हार के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, इस नेता को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष

Delhi News: दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी आलाकमान ने आदेश गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है.

Delhi News: दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी आलाकमान ने आदेश गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को अगली व्यवस्था तक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बताया जा रहा है कि निगम चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी. आदेश गुप्ता दो साल तक दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे. उन्होंने 8 दिसंबर की शाम ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा था. जिसे आज स्वीकार कर लिया गया.अगले आदेश तक वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली भाजपा की कमान संभालेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक आदेश में कहा, ‘‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश के अनुसार दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पद से आदेश गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार किया जा रहा है. दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को अगले आदेश तक प्रदेश इकाई का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है.

आदेश गुप्ता के इस्तीफा के बाद बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की खोज शुरू हो गई है. अध्यक्ष की रेस में गौतम गंभीर,कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी का नाम सबसे आगे चल रहा है. मनोज तिवारी एक बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं इसलिए उनकी दावेदारी कमजोर पड़ सकती है. केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोलने वाले प्रदेश वर्मा या कपिल मिश्रा का दावा ज्यादा मजबूत लग रहा है. बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को घोषित हुए चुनाव परिणाम में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भाजपा का 15 साल का शासन खत्म कर दिया. आप ने इस चुनाव में 134 सीट जीतीं और भाजपा ने 104 सीट पर जीत दर्ज की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top