All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

मुंबई में आज से 16 दिसंबर तक बंद रहेंगी ये सड़कें, इन वैकल्पिक मार्ग से कर सकेंगे सफर

Mumbai Traffic Police Advisory: मुंबई में मंगलवार को होने वाले डेपलपमेंट वर्किंग ग्रुप जी-20 मीट को लेकर कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है.

Mumbai Traffic Police Advisory: मुंबई में मंगलवार को होने वाले डेपलपमेंट वर्किंग ग्रुप जी-20 मीट को लेकर कई रास्ते बंद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक दक्षिणी मुंबई के कई रूट बंद रहेंगे. पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रूट बंद करने का फैसला किया गया है. मिली जानकरी के अनुसार, जी-20 की मीटिंग शहर के ताज होटल पैलेस में होगी. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि कौन-कौन से रूट बंद रहेंगे. वाहन चालक कौन सा वैकल्पिक मार्ग अपना कर जा सकते हैं इसके बारे में भी पुलिस ने जानकारी दी है.

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जो सड़कें बंद रहेंगी उन पर किसी भी वाहन के आने-जाने की मनाही रहेगी लेकिन इमरजेंसी सेवाएं वाले वाहन जैसे- एंबुलेंस आ-जा सकेंगे. बताया जा रहा है कि कई सड़कें बंद होने से इलाके में कई जगहों पर रोड जाम भी हो सकता है. इसलिए लोग सुझाए गए वैकल्पिक मार्ग से ही यात्रा करें.

ये सड़कें बंद रहेंगी

  • शिवाजी महाराज मार्ग
  • पी रामचंदानी मार्ग
  • बीके बोमन बेहराम मार्ग
  • एडम स्ट्रीट मार्ग
  • महाकवि भूषण मार्ग

सभी सड़कें 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक बंद रहेंगी. पुलिस ने बताया कि रीगल जंक्शन से छत्रपति शिवाजी मार्ग जंक्शन तक बंद रहेगा लेकिन आपातकालीन सेवाओं के लिए वाहनों की आवाजाही हो सकती है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि रीगल सर्कल से दक्षिण की ओर के रास्ते जैसे- महाकवि भूषण मार्ग, ताज पैलेज, बोमन, बेहरा रोड, अल्वा चौका, इलेक्ट्रिक हाउस, आजमी रोड, भिड भंजन मंदिर मार्ग खुले रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top