All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Income Tax: बजट से पहले खुशखबरी! इन लोगों को टैक्स में मिलेगी 5 लाख रुपये की छूट

nirmala_sitharaman

ITR Login: वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2020 में नई कर व्यवस्था पेश की थी, जिसमें व्यक्तियों और HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) के लिए विभिन्न वर्गों के तहत कटौती का दावा किए बिना कम दरों पर कर का भुगतान करने का विकल्प है. Old Tax Regime और New Tax Regime में टैक्स की दरें अलग-अलग है.

ये भी पढ़ेंIndian Railway Rules: रेलवे से जुड़े ये पांच नियम सभी को जानना चाहिए, सफर के दौरान नहीं होगी कोई परेशानी

Income Tax Slab: लोगों की इनकम जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे लोगों को टैक्स (Tax) भी चुकाना पड़ता है. वहीं जब लोगों की इनकम टैक्सेबल (Taxable Income) हो जाती है तो लोगों को इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) के मुताबिक टैक्स का भुगतान करना होता है. अलग-अलग आय वर्ग के लोगों के लिए इनकम टैक्स स्लैब अलग-अलग है. वहीं लोग इनकम टैक्स दो स्लैब के हिसाब से भर सकते हैं. इनमें एक Old Tax Regime शामिल तो वहीं दूसरी New Tax Regime भी है.

Tax Regime
वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2020 में नई कर व्यवस्था पेश की थी, जिसमें व्यक्तियों और HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) के लिए विभिन्न वर्गों के तहत कटौती का दावा किए बिना कम दरों पर कर का भुगतान करने का विकल्प है. Old Tax Regime और New Tax Regime में टैक्स की दरें अलग-अलग है. हालांकि अगर किसी टैक्सपेयर की उम्र 60 साल से कम है तो उसे सालाना 2.5 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं देना होता है.

इनकम टैक्स
इसके बाद 60 साल से कम उम्र के टैक्सपेयर्स पर सालाना 2.5 लाख से 5 लाख रुपये की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स लगता है. हालांकि इन लोगों को 5 फीसदी का टैक्स रिबेट भी मिल जाता है. लेकिन कुछ लोगों को सरकार की ओर से ज्यादा सालाना इनकम पर भी टैक्स में छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें– UPI Transaction Limit: यूपीआई ट्रांजैक्‍शन की भी होती है लिमिट, जानें एक दिन में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर

इन्हें 5 लाख की इनकम तक टैक्स छूट
दरअसल, New Tax Regime दरों में उम्र के आधार पर अंतर नहीं किया गया है. हालांकि, Old Tax Regime के तहत वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen), जिनकी उम्र 60 से 80 वर्ष तक की है, के लिए 3 लाख रुपये सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है. वहीं अति वरिष्ठ नागरिकों (Super Senior Citizens), जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है, के लिए सालाना 5 लाख रुपये की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top