All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

बुरी खबर! 1200 रुपये महंगी हो गई Hero HF 100, महज 2 मिनट में पढ़ें नई कीमत और माइलेज डीटेल्स

Hero-HF100

India cheapest motorcycle Hero HF 100 Price:

साल खत्म होने से ठीक पहले हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ा दिया है। इस कड़ी में देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी शामिल हो गई है। हीरो ने अपनी HF 100 को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत को 1200 रुपये बढ़ा दिया है। हालांकि, बावजूद इसके यह अभी भी देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है।

नई कीमत

Hero HF 100 की पहले दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,768 रुपये थी, जो अब 1200 रुपये बढ़ने के बाद 56,968 रुपये हो गई है।

कितनी बार बढ़ी कीमतें?

हीरो ने नवरात्रि से ठीक पहले इसकी कीमत को बढ़ाया था। उससे पहले अप्रैल और जनवरी महीने में भी इसकी कीमत को महंगा किया गया था।

कितना माइलेज देती है?

हीरो की यह बाइक पेटेंट i3s या आइडियल-स्टार्ट-स्टॉप (idle-start-stop) सिस्टम के साथ आती है। ऐसे में इसमें 70 kmpl का शानदार माइलेज मिलता है।

इंजन और परफॉर्मेंस में कैसी है?

Hero HF 100 में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। पावर आउटपुट की बात करें तो इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp का मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

केवल एक कलर में आती है बाइक

Hero HF 100 भारतीय बाजार में केवल एक रंग में आती है। यानी आप इसे केवल ब्लैक एंड रेड थीम में ही खरीद सकते हैं।

वजन और पेट्रोल क्षमता

इस बाइक का वजन 110 किलोग्राम है। इसमें 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।

कैसा है बाइक का डायमेंशन?

Hero HF 100 की लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सैडर हाईट 805 मिलीमीटर है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top