All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

BJP Gujarat Victory: गुजरात की प्रचंड जीत के जश्न में शामिल होंगे पीएम, जानिए कहां पर डिनर दे रहे हैं ‘मैन ऑफ मैच’ सीआर पाटिल

गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी जीत सुनिश्चित करने वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल (CR Patil) सुर्खियों में है। सीआर पाटिल का बतौर अध्यक्ष अगले साल कार्यकाल पूरा हो रहा है। चर्चा यह भी है कि उन्हें पार्टी में और बड़ी भूमिका मिल सकती है। पाटिल (CR Patil) जिस तरह के फॉर्म में पार्टी उसका लाभ उठाना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर सीआर पाटिल (CR Patil) ने गुजरात की जीत का जश्न मनाने का फैसला किया है। पाटिल 20 दिसंबर को दिल्ली में एक भव्य डिनर दे रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

जिमखाना में मनेगा जश्न

गुजरात की जीत के लिए दिल्ली के जिमखाना क्लब में मनेगा। सीआर पाटिल (CR Patil) के इस डिनर में तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी। पाटिल ने खुद फोन करके तमाम प्रमुख अतिथियों को आमंत्रित किया है। इसमें एनडीए के सहयोगी दलों के सांसद भी मौजूद रह सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नवसारी से सांसद हैं ऐसे में इस डिनर में तमाम सांसदों के साथ केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में गुजरात की जीत का श्रेय सी आर पाटिल को दिया था। पीएम मोदी ने सीआर पाटिल के काम की तारीफ भी की थी। पार्टी ने जुलाई 2020 में पाटिल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। पूर्व में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दायित्व भी संभाल चुके पाटिल ने दो साल के अंदर ही गुजरात में एक अलग पटकथा लिख दी। उनके पेज समिति के प्रयोग से तमाम पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए तो वहीं नए कीर्तिमान बन गए हैं। जिन्हें तोड़ पाना असंभव दिख रहा है।

99 सें 156 पर पहुंची पार्टी

15वें विधानसभा चुनावों बीजेपी की जीत को इसलिए बड़ा माना जाता है क्योंकि राज्य में बीजेपी ने सातवीं बार वापसी की है। पार्टी 2017 में चुनाव में 99 पर सिमट गई थी, पार्टी ने 2022 के चुनावों में न सिर्फ वापसी की बल्कि 57 सीटों का इजाफा करके कांग्रेस के 149 सीटों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। 1985 में माधव सिंह सोलंकी (Madhav Singh Solanki) की अगुवाई में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top