All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Redmi Note 12 Pro 5G भारत में 5 जनवरी को होगा लॉन्च, होंगी ये सारी खूबियां

Redmi Note 12 Pro

Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 5 जनवरी को भारत में पेश किया जाएगा. Redmi Note 12 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा.

नई दिल्ली. Redmi Note 12 Pro 5G को भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. ये फोन Redmi Note 12 Pro+ 5G के साथ लॉन्च होगा. कंपनी ने सोमवार को ये घोषणा की कि इस मिडरेंज स्मार्टफोन को कंपनी की Note 12 series के तहत लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत Redmi Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro + को पहले चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था.

रेडमी की वेबसाइट पर एक टीजर इमेज जारी कर जानकारी दी गई है कि Redmi Note 12 Pro को भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसमें फोन का बैक पैनल भी दिया गया है, जहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है. रेडमी के टीजर में Redmi Note 12 Pro 5G के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं.

जारी टीजर के मुताबिक, इस फोन के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Note 12 Pro + 5G को भी इसी दिन लॉन्च किया जाएगा.

जारी टीजर में बताया गया है कि Redmi Note 12 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Pro AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मौजूद होगा. फिलहाल कंपनी ने चार्जिंग या बैटरी के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा है कि ये फोन 15 मिनट चार्ज होने के बाद दिनभर चल सकेगा.

कंपनी ने ये भी कहा कि अपकमिंग हैंडसेट में फ्लैगशिप हैप्टिक एक्सपीरिएंस भी मिलेगा. फिलहाल कंपनी ने भारत में Redmi Note 12 Pro 5G की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है. हालांकि, चीन में इसकी शुरुआती कीमत CNY 1699 (लगभग 19,300 रुपये) तक रखी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top