All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

HDFC Home Loans Rate Hike: एचडीएफसी ने होम लोन का बढ़ाया ब्‍याज, अब आपको पहले से कितनी ज्यादा देनी होगी EMI

HDFC

HDFC Home Loans Rate Hike- एचडीएफसी मई 2022 के बाद से अपनी लेंडिंग रेट में 225 आधार अंकों की वृद्धि कर चुका है. .रेपो रेट (Rapo Rate) में बढ़ोतरी के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंक ने होम लोन की दरों में इजाफा किया है.

नई दिल्‍ली. हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC) ने होम लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में बदलाव किया है. एचडीएफसी ने आरएलपीआर में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नई दरें आज से लागू हो गई हैं. होम लोन पर ब्याज दर बढ़ने से लोन की मासिक ईएमआई (EMI) भी बढ़ जाएगी. 800 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वालों के लिए अब HDFC की ब्‍याज दर 8.65 फीसदी से शुरू होगी. आरएलपीआर, एडजस्टेबल रेट होम लोन का (ARHL) बेंचमार्क है.

ये भी पढ़ें –Share Market Opening : बड़ी गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्‍स 61,500 से नीचे, इन शेयरों में हो रहा नुकसान

एचडीएफसी की वेबसाइट के अनुसार, एडजस्टेबल रेट होम लोन को फ्लोटिंग या वेरिएबल रेट लोन के रूप में भी जाना जाता है. ARHL में ब्याज दर एचडीएफसी की बेंचमार्क दर यानी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) से जुड़ी होती है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 7 दिसंबर, 2022 को अपनी मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 0.35% बढ़ाकर 5.9% से 6.25% कर दिया. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंक ने होम लोन की दरों में इजाफा किया है.

एचडीएफसी दे रहा है कम ब्‍याज पर होम लोन
एचडीएफसी मई 2022 के बाद से अपनी लेंडिंग रेट में 225 आधार अंकों की वृद्धि कर चुका है. एचडीएफसी का दावा है कि वह अब भी मार्केट में सबसे कम ब्‍याज दर पर होम लोन दे रहा है. भारत में सबसे ज्‍यादा होम लोन देने वाला भारतीय स्‍टेट बैंक की न्‍यूनतम होम लोन दर (SBI Home Loan Rate) 8.75 फीसदी सालाना है. इस दर पर एसबीआई 750 से अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को होम लोन देता है.

ये भी पढ़ें – PF Balance: नए साल से पहले EPFO ने जारी किया अलर्ट! इस तरह से पैसा जमा करने के लिए किया मना

यह दर एसबीआई के त्योहारी ऑफर का हिस्सा है जो 31 जनवरी, 2023 तक चलेगा. बैंक की सामान्य दर 800 से अधिक क्रेडिट स्कोर वालों के लिए 8.90 प्रतिशत है. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का फेस्टिव ऑफर रेट (ICICI Bank Home loan Rate) 8.75 फीसदी से शुरू होता है. यह भी 750 प्लस क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को मिलता है. बैंक की सामान्य दर 8.95 फीसदी से शुरू होती है.

अच्‍छा क्रेडिट स्‍कोर जरूरी
बैंक या लोन देने वाली संस्थाएं किसी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड या लोन देते वक्‍त क्रेडिट स्कोर को बहुत महत्‍व देती हैं. अगर किसी व्‍यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो वह कम ब्याज दरों पर लोन ले सकता है. इसके अलावा वह अपनी मनपसंद क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top