All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Opening : बड़ी गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्‍स 61,500 से नीचे, इन शेयरों में हो रहा नुकसान

Today Share Market Opening : भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र की शुरुआत में गिरावट दिखी है. ग्‍लोबल मार्केट में हुए नुकसान का घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी निगेटिव असर दिख रहा है और वे शुरुआत से ही आज बिकवाली व मुनाफावसूली पर जोर दे रहे हैं. इससे सेंसेक्‍स और निफ्टी दबाव में आ गए. एक समय 62 हजार की ओर बढ़ता सेंसेक्‍स अब 61,500 से नीचे कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें – HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card: रेल टिकट बुकिंग पर पाएं 10% तक फायदा, जानें कार्ड के फीचर्स

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने मंगलवार सुबह ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में नुकसान के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की. एक दिन पहले जमकर खरीदारी करने वाले निवेशक आज बिकवाली पर उतर आए और लगातार मुनाफावसूली से सेंसेक्‍स गिरकर 61,500 से नीचे चला गया. ग्‍लोबल मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दिख रही है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 198 अंक गिरकर 61,608 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 80 अंकों के नुकसान के साथ 18,340 पर खुला और कारोबार शुरू किया. निवेशक आज शुरुआत से ही ग्‍लोबल मार्केट के निगेटिव सेंटिमेंट की वजह से दबाव में दिखे और उन्‍होंने लगातार बिकवाली व मुनाफावसूली पर जोर दिया. इससे सुबह 9.25 बजे सेंसेक्‍स 374 अंक गिरकर 61,432 पर ट्रेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 115 अंकों के नुकसान के साथ 18,305 पर पहुंच गया.

आज इन शेयरों में हो रही बिकवाली
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Maruti Suzuki, Hindalco Industies, HCL Technologies, SBI Life Insurance और Dr Reddys Laboratories जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की है, जिससे इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप लूजर की सूची में आ गए.

किस सेक्‍टर में गिरावट
आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखा जाए तो सभी सेक्‍टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी आईटी, मीडिया, ऑटो और रियल्‍टी सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा गिरावट है और इस सेक्‍टर के स्‍टॉक 1 फीसदी से भी अधिक के नुकसान पर कारोबार कर रहे हैं. आज निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी 0.7 फीसदी का नुकसान है. बाजार का वोलाटिलिटी इंडेक्‍स भी बढ़कर 7 फीसदी पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें – PF Balance: नए साल से पहले EPFO ने जारी किया अलर्ट! इस तरह से पैसा जमा करने के लिए किया मना

एशियाई बाजारों में भी गिरावट
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान पर ही कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.16 फीसदी की गिरावट दिख रही तो जापान का निक्‍केई 0.27 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा हांगकांग के बाजार में 0.98 फीसदी तो ताइवान में 0.09 फीसदी की गिरावट है, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी 0.10 फीसदी तो चीन का शंघाई कंपोजिट 0.61 फीसदी के नुकसान पर दिख रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top