All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

HDFC ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बढ़ जाएगी आपके होम लोन की EMI, जानें अपडेट

HDFC

HDFC Home Loan Rate Hike: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. एचडीएफसी ने अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें – Upcoming IPO in 2023: साल 2023 में आने वाले हैं इन कंपनियों के IPO, तगड़ी कमाई के लिए रुपये रखें तैयार

HDFC Home Loan Rate Hike: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. एचडीएफसी ने अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इससे होम लोन (HDFC Home Loan) की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई है. नई दरें मंगलवार से लागू होंगी. HDFC ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि खुदरा प्रधान ऋण दर को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया गया है. नई दरें 20 दिसंबर से लागू होंगी.

मई से अब तक एचडीएफसी अपनी ऋण दरों में 2.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है. HDFC ने कहा कि 8.65 प्रतिशत की नई दर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए ही होगी जिनका ‘क्रेडिट स्कोर’ 800 या उससे अधिक होगा. कंपनी के मुताबिक, यह उद्योग में न्यूनतम दर है.

इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो-लिंक्ड होम लोन की ब्याज दर में 35 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, RLLR को 8.40 फीसदी से बदलकर 8.75 फीसदी {रेपो रेट (6.25 फीसदी) + मार्क-अप (2.50 फीसदी)} w.e.f. कर दिया गया है. 08-12-2022 सभी ग्राहकों के लिए. आरएलएलआर के साथ, 25 बीपीएस का बीएसपी चार्ज किया जाएगा. आरएलएलआर रेपो-लिंक्ड ऋण ब्याज दर के लिए है.

इसलिए, बैंक के साथ मौजूदा गृह ऋण पर प्रभावी ब्याज दर 9 फीसदी सालाना होगी. आरबीआई की दिसंबर नीतिगत दर में वृद्धि से पहले, पंजाब नेशनल बैंक की होम लोन की ब्याज दर 8.65 फीसदी थी.

केनरा बैंक

केनरा बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए कहा है कि 7 दिसंबर, 2022 से बैंक का आरएलएलआर 8.80 फीसदी है. इस बढ़ोतरी के बाद, बैंक द्वारा ली जाने वाली प्रभावी ब्याज दर 8.55 फीसदी प्रति वर्ष से लेकर 10.80 फीसदी सालाना तक है.

ये भी पढ़ें – छुट्टियों में घूमने का खर्च करना है कम तो फॉलो करें ये रूल, दोगुना हो जाएगा मज़ा

गौरतलब है कि बैंक 31 दिसंबर, 2022 तक कम जोखिम वाले उधारकर्ताओं को 25 बीपीएस की रियायत दे रहा है. कम जोखिम वाली महिला उधारकर्ताओं के लिए प्रभावी ब्याज दर 8.55 फीसदी प्रति वर्ष है और अन्य उधारकर्ताओं के लिए 8.60 फीसदी प्रति वर्ष सालाना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top