All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBL बैंक ने दिया बड़ा झटका! लैंडिंग रेट 10 बीपीएस बढ़ाया, जानिए कितनी बढ़ जाएगी होम लोन की ईएमआई

निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने लैंडिंग रेट में 10 बीपीएस तक की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नए एमसीएलआर 22 दिसंबर, 2022 को प्रभावी होंगे। इसके चलते एमसीएलआर से जुड़े टर्म लोन की ब्याज दरों में इजाफा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें – NPS Tax Relief : प्राइवेट कर्मचारियों को भी एनपीएस पर 24 फीसदी टैक्‍स छूट!

आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन, होम लोन और सभी तरह के लोन की ईएमआई मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए बढ़ जाएगी। आरबीएल बैंक अब ओवरनाइट एमसीएलआर 8.70% ब्याज, 1 महीने की एमसीएलआर 8.80%, 3 महीने की एमसीएलआर 9.10%, 6 महीने की एमसीएलआर 9.50% और 1 साल की एमसीएलआर 9.90% की दर से दे रहा है। दूसरी ओर, 07 दिसंबर, 2022 से आरबीएल बैंक का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 11.35% है।

लोन लेने वालों को इस बात का रखना चाहिए ख्याल

ये भी पढ़ें – Income Tax PAN Card: इनकम टैक्‍स पैन कार्ड होल्डर्स पर ठोकेगा 10 हजार रुपये की पेनल्‍टी, बचने के लिए बस जल्दी से कर लें काम

लोन लेने वालों को ध्यान देना चाहिए कि जिस दिन आपका लोन मंजूर हुआ है, उस दिन प्रभावी एमसीएलआर आपके लोन पर लागू होगा। नतीजतन, ब्याज दर रीसेट तिथि पर प्रभावी एमसीएलआर में समायोजित हो जाएगी। चूंकि आरबीएल बैंक ने सभी अवधियों में एमसीएलआर में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। ऐसे में उधारकर्ताओं को अगली रीसेट तिथि पर अपने एमसीएलआर-लिंक्ड लोन पर ईएमआई में इजाफे का पता चलेगा।

ये भी पढ़ें – Confirm Train Ticket: झटपट मिलेगी ट्रेन की टिकट, वेटिंग की भी नहीं होगी टेंशन, अपनाएं ये आसान तरीका

इंडसइंड बैंक ने भी किया इजाफा

इस बीच, इंडसइंड बैंक ने सभी अवधियों के लिए फंड आधारित उधार दर यानी एमसीएलआर में 5 से 15 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें – PNB Special FD Scheme: PNB ने इस FD योजना को किया बंद, विशेष जमा कार्यक्रम के साथ विलय के बारे में ग्राहकों को किया सूचित

बैंक के मुताबिक नए एमसीएलआर 22 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगे। इंडसइंड बैंक द्वारा दी जाने वाली मौजूदा दरों में ओवरनाइट एमसीएलआर 8.80%, 1 महीने की एमसीएलआर 8.85%, 3 महीने की एमसीएलआर 9.20%, 6 महीने की एमसीएलआर 9.60%, 1 साल की एमसीएलआर 9.95%, 2 साल और 3 साल की एमसीएलआर 10.15% शामिल है।

ये भी पढ़ें –बैंक एफडी पर और बढ़ा ब्याज, इस NBFC ने दिया तगड़ा ऑफर

आरबीआई ने बढ़ाए थे रेपो रेट

देश में बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 23 में अब तक नीतिगत रेपो दर में 225 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। दिसंबर में प्रमुख दर को बढ़ाकर 6.25% कर दिया है,

ये भी पढ़ें – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ा अपडेट, मोदी कैब‍िनेट की बैठक में आज होगा यह ऐलान!

जो अगस्त 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। इसके चलते बैंकों को अपनी बेंचमार्क उधार दरों में वृद्धि करने के लिए MCLR, रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट और लेंडिंग रेट के साथ चालू वित्त वर्ष में जमा दरों में लगातार वृद्धि की है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top