All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कोविड वैक्सीन की तीनों डोज लेने वालों को मिल सकता है तोहफा, इरडा ने बीमा कंपनियों से छूट देने पर विचार करने को कहा

vaccine

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने लाइफ और जनरल इंश्योरेंस प्रदान करने वाली कंपनियों से कोविड संबंधित दावों को तुरंत भुगतान और कागजी काम कम करने को भी कहा है.

COVID-19 Vaccine: कोविड-19 वैक्सीन की तीनों खुराक लेने वालों को नए साल में बड़ा तोहफा मिल सकता है. कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले आने के साथ इंश्योरेंस रेगुलटेर इरडा (Irdai) ने इंश्योरेंस कंपनियों से कोविड-19 टीके (COVID-19 Vaccine) की तीनों डोज ले चुके लोगों को जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्युअल पर छूट देने का विचार करने को कहा है. सूत्रों ने कहा कि इसके साथ ही भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने लाइफ और जनरल इंश्योरेंस प्रदान करने वाली कंपनियों से कोविड संबंधित दावों को तुरंत भुगतान और कागजी काम कम करने को भी कहा है.

ये भी पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया नए साल का तोहफा, अब Fixed Deposit पर होगा ज्यादा मुनाफा

पॉलिसीधारकों को इंसेंटिव दे इंश्योरेंस कंपनियां

पिछले हफ्ते कोविड-19 को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिये आयोजित बैठक में रेगुलेटर ने कहा कि इंश्योरेंस कंपनियों को उन पॉलिसीधारकों को इंसेंटिव देना चाहिए जो उनके नेटवर्क में आने वाले हेल्थ सेंटर्स के जरिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच कराते हैं. सूत्रों के अनुसार, IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों से सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के जरिए कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) की रोकथाम के लिये अपनाये जाने वाले व्यवहार को प्रोत्साहित करने को कहा.

रेगुलेटर ने ओवरसीज ट्रैवल इंश्योरेंस (Overseas Travel Insurance)  के संदर्भ में ऐसी पॉलिसी तैयार करने वालों से अलग-अलग देशों में कोविड-19 जांच की जरूरत के बारे में सूचना का प्रचार-प्रसार भी करने को कहा.

ये भी पढ़ें – Price of Milk: नए साल से पहले आम आदमी को महंगाई का झटका, इस कंपनी ने दिल्ली-NCR में बढ़ाए दूध के दाम

कोरोना पीड़ियों से अस्पताल में भर्ती होने पर डिपॉजिट न लें

सूत्रों ने कहा कि रेगुलेटर ने बीमाकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि पैनल में शामिल अस्पताल कोविड-19 को लेकर अस्पताल में भर्ती होने पर जमा राशि नहीं लें. कैशलेस पॉलिसी (Cashless Policy) होने के बावजूद कुछ अस्पतालों ने पहली और दूसरी लहर के दौरान कोविड उपचार के लिए राशि जमा कराने की मांग की थी.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top