All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Happy New Year: शुभ मुहूर्तों का महायोग ला रहा 2023, देखें कबसे कब तक गूंजेगी घर में शहनाई

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल में कुल चार अबूझ मुहूर्त होते हैं. यानी इन तिथियों पर मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं है, जैसे अखातीज, देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी और भड़ली नवमी. इन तिथियों के अलावा नये साल में शादी विवाह के लिए कितने शुभ मुहूर्त हैं? यहां देखिए पूरा ब्योरा.

ग्वालियर. बीते 16 दिसंबर से चल रहा खरमास आगामी 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही समाप्त होने जा रहा है. खरमास की समाप्ति के साथ ही वर्ष 2023 में सभी तरह के मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. आगामी वर्ष 2023 शादी विवाह के लिए बहुत ही खास रहने वाला है. मांगलिक कार्यों के लिए 59 शुभ मुहूर्त नये साल में बताए गए हैं. श्रावण मास के साथ लग रहे अधिक मास और देव शयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी की चतुर्मास को छोड़ दें, तो लगभग हर महीने शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी.

ये भी पढ़ें – APY: किन स्थितियों में बंद हो जाता है खाता, क्‍या Premature Exit का है कोई विकल्‍प? जानें वो जवाब जो आसानी से नहीं मिलते

ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी के अनुसार हिंदू विवाह में तारीख तय करते समय विवाह मुहूर्त एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. माना जाता है कि अशुभ मुहूर्त में किए गए विवाह का असर जोड़े पर नकारात्मक प्रभाव डालता है इसलिए शादी विवाह को शुभ मुहूर्त में किया जाना चाहिए. यह परंपरा हिंदू रीति रिवाज में बहुत ही शुभ मानी गई है.

साल में बन रहा 59 मुहूर्त का शुभयोग

हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2023 में विवाह के कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं. इनमें जनवरी में 9, फरवरी में 13, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 5 और दिसंबर में 7 विवाह मुहूर्त रहेंगे. मार्च 2023 में होलिका अष्टक, अप्रैल में धनु मास लगने से कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे और जून माह से चतुर्मास आरंभ हो जाएगा. जिसके चलते 4 महीने बाद ही शुभ कार्य आरंभ होगा. 29 जून को देवशयनी एकादशी है. इसके चलते शुभ मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु 23 नवंबर 2023 को जब योग निद्रा से बाहर आएंगे तभी विवाह मुहूर्तों की शुरुआत होगी. पंचांग व ज्योतिष के हिसाब से मुहूर्त जानें.

ये भी पढ़ें – SBI WhatsApp Banking : वॉट्सऐप पर मिलेगी पेंशन स्लिप और बैलेंस की जानकारी! जानिए पाने का तरीका

2023 में इन तिथियों पर होंगे विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी : 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31
फरवरी : 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22, 23 ,28
मई : 4 ,6, 8, 9, 10, 11, 15 ,16, 20 ,21, 22, 27, 29 ,30
जून : 1, 3, 5, 6 ,7 ,11, 12 ,23 ,24 ,26 ,27
नवंबर : 23, 24, 27, 28 ,29
दिसंबर : 5, 6, 7 ,8 ,9 ,11,15

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top