All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

3 करोड़ से 68 लाख रुपए की घड़ी पहनते राम चरण, लग्जरी कारों से कहीं ज्यादा महंगी हैं RRR स्टार की 8 घड़ियां

Ram charan expensive watch: राम चरण फिल्मों में पावरफुल ऑनस्क्रीन प्रजेंस की तरह ही अपनी रियल लाइफ में भी असाधारण शानदार जीवन जीने (extravagant luxurious life) में विश्वास करते हैं. यहां हम खास तौर से उनके घड़ी संग्रह (watch collection) के बारे में बात करते हैं. आरआरआर स्टार (RRR Star) के पास रोलेक्स से लेकर रिचर्ड मिल तक के ब्रांडों की कई महंगी घड़ियां हैं, जो उनकी पर्सनालिटी को रॉयल बनाती हैं. उनके पास इतनी महंगी घड़ियां है जितनी महंगी लोगों के पास कारें नहीं होगीं. बता दें कि राम चरण के पास सबसे सस्ती घड़ियों में से एक रोलेक्स याच-मास्टर II (Rolex Yacht-Master II) है. इसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए मूल्य है और ये 18 कैरेट येलो गोल्ड से बनी है. टॉलीवुड अभिनेता से पैन-इंडिया स्टार बने राम चरण अपने हर लुक को जैकेट, घड़ियां और जूते जैसी महंगी एक्सेसरीज के साथ एक पायदान ऊपर ले जाते हैं. उनके पहनावे की पसंद ने हमेशा ध्यान आकर्षित किया है. तो आइए डालते हैं राम चरण की 13 लाख से भी ज्यादा एक्सपेंसिव घड़ियों पर एक नजर.

ये भी पढ़ेंहनी सिंह की किस्मत बदलने वाली लड़की कौन है? रैपर ने बनाया गर्लफ्रेंड, फिर साथ किया सॉन्ग में काम

आरएम 61-01 योहान ब्लेक (RM 61-01 Yohan Blake): राम चरण के पास एक फैंसी, नीलम क्रिस्टल जड़ी रिचर्ड मिले, आरएम 61-01 योहान ब्लेक घड़ी है. इस घड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपए के करीब है. यह क्लासिक घड़ी अपनी मैनुअल वाइंडिंग और पानी से बचाव (water resistance) के लिए जानी जाती है.

ये भी पढ़ें– मलाइका अरोड़ा का अपनी छोटी बहन अमृता अरोड़ा से हुआ झगड़ा, रेस्टोरेंट के अंदर हुई जमकर तू-तू-मैं-मैं !

पटेक फिलिप नॉटिलस क्रोनोग्रफ (Patek Philippe Nautilus Chronograph): राम चरण के शानदार घड़ी कलेक्शन में आयात शुल्क और करों के आधार पर 68 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की सेल्फ वाइंडिग गोल्ड वॉच (self-winding rose gold watch) भी शामिल है.

हब्लोट किंग पावर लिमिटेड एडिशन (Hublot King Power Limited Edition): 18 लाख रुपए की ये क्लासिक वॉच उनके कलेक्शन की सबसे सस्ती घड़ी हो सकती है लेकिन यह एक लिमिटेड एडिशन टाइमपीस है. RRR के प्रचार के दौरान रंगस्थलम अभिनेता को कई बार इस घड़ी को पहने हुए देखा गया था.

ये भी पढ़ें– आलिया भट्ट से अक्षय कुमार तक, कैमियो के लिए चार्ज करते हैं करोड़ों, चौंका देगी इन स्टार्स की फीस

रिचर्ड मिल RM029 (Richard Mille RM029): राम चरण दुनिया की सबसे पतली रिचर्ड मिल के भी फैन हैं. अगर वे अपने पास इसे रखते हैं तो हाई-एंड ब्रांड्स और एक्सक्लूसिव घड़ियों के लिए उनका प्यार अब काफी स्पष्ट है. इस घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है. इसमें 18K वाइट गोल्ड के वजन का हाई पैलेडियम कंटेंट है और ये सबसे महंगी घड़ी बनाता है.

ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक ऑफशोर ग्रां प्री (Audemars Piguet Royal Oak Offshore Grand Prix): अपनी अनूठी शैली के लिए जानी जाने वाली ये घड़ी आयात शुल्क और करों के साथ (import duties and taxes) 1.25 करोड़ रुपएकी है, वैसे इसकी कीमत 75 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें– आलिया भट्ट से अक्षय कुमार तक, कैमियो के लिए चार्ज करते हैं करोड़ों, चौंका देगी इन स्टार्स की फीस

ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक ऑफशोर लेब्रोन जेम्स (Audemars Piguet Royal Oak Offshore LeBron James): राम चरण इस घड़ी की कीमत रु. 43 लाख है और ये भी उनकी सबसे महंगी घड़ियों में से एक है.

ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक ऑफशोर नेवी ब्लू (Audemars Piguet Royal Oak Offshore Navy Blue): 22 लाख रुपए की कीमत वाला ये नेवी ब्लू एडिशन सैफायर क्रिस्टल और स्टेनलेस स्टील से बनी है. इसमें अरबी न्यूमेरिक वाइट गोल्ड में हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top