All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Teeth: दांतों को क्लीन करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, Rashmika Mandanna जैसी हो जाएगी Smile

Teeth Care Tips: दांतों को साफ रखना बेहद जरूरी है, अगर ये पीले पड़ जाएंगे तो फेस की ब्यूटी पर भी बुरा असर पड़ेता, तब आप खुल के मुस्कुराने में भी हिचकिचाहट महसूस करेंगे. आइए जानते हैं कि दांतों को कैसे साफ रखें.

How To Maintain Oral Health: जब दांतों की देखभाल की बात आती है, तो आपके लिए डेंटिस्ट पर डिपेंड रहने के बजाए दांतों की घर में ही सफाई करना आसान होता है. अक्सर हमारी खुद की लापरवाही दांतों की सड़न, मसूड़े के दर्द और मुंह की बदबू का कारण बनती है. अगर अपनी रोजाना की कुछ आदतों को बदल डालेंगे तो दांतों को साफ रखना आसान हो जाएगा, तभी आप साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जैसी स्माइल हासिल कर पाएंगी.

ये भी पढ़ेंHappy New Year: शुभ मुहूर्तों का महायोग ला रहा 2023, देखें कबसे कब तक गूंजेगी घर में शहनाई

दांतों को कैसे रखें साफ

1. दिन में दो बार ब्रश
अगर आप चाहती हैं कि दांत हमेशा चमकते रहें तो इसकी सफाई बेहद जरूरी है, ज्यादातर एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले अपने दांत ब्रश या दातुन से जरूर साफ करें, ऐसा करने से बैक्टीरिया नहीं जमते हैं.

2. खाने के बाद कुल्ला करना
भोजन करने के बाद हमारे दांतों में भोजन चिपक जाता है, जिसे बाहर निकालना बेहद जरूरी है, वरना इसमें कीटाणु जमा होने लगते हैं और सड़न पैदा कर सकते हैं. इससे बचने के लिए आप जब भी कुछ खाएं तो कुल्ला जरूर करें

3. डेंटल फ्लॉस का करें इस्तेमाल
आपने अक्सर महसूस किया होगा कि भोजन करने के बाद फल, सब्जी या मीट के रेशे बालों में फंस जाते हैं, जो कई बार टूथ पिक्स की मदद से भी बाहर नहीं निकलते. इसके लिए आप डेंटल फ्लॉस का इस्तेमाल करते हैं. ये धागे से बना होता है, जो दो दांतों के बीच जाकर गंदगी को आसानी से निकाल देता है.

ये भी पढ़ें – APY: किन स्थितियों में बंद हो जाता है खाता, क्‍या Premature Exit का है कोई विकल्‍प? जानें वो जवाब जो आसानी से नहीं मिलते

4. इन चीजों से बना लें दूर
हमारी खुद की आंदतें दांतों को कमजोर या गंदा बनाती हैं, इसके लिए आपको कुछ हैबिट्स से तौबा करनी होगी, जैसे सोडा ड्रिंक पीना, शराब पीना, स्मोकिंग करना, बहुत ज्यादा मीठा खाना, तंबाकू और पान खाना. ये सभी चीजें ओवर हेल्थ को तगड़ा नुकसान पहुंचाती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top