All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

महिंद्रा कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, 61% बढ़ी बिक्री, ट्रैक्टर की भी है तगड़ी डिमांड

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन सेगमेंट) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों की निरंतर रुचि ने पिछले महीने हमारे पोर्टफोलियो में मजबूत मांग को बढ़ावा दिया है.’’

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल-PV) की बिक्री दिसंबर, 2022 में 61 प्रतिशत बढ़कर 28,445 इकाई हो गयी. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने दिसंबर, 2021 में 17,722 वाहन बेचे थे.

ये भी पढ़ेंइस SUV को आंख बंद करके खरीद रहे लोग! Maruti, Mahindra का छूटा पसीना, कीमत बस इतनी

दिसंबर में कंपनी के यूटिलिटी (उपयोगिता) वाहनों की बिक्री 62 प्रतिशत बढ़कर 28,333 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 17,469 इकाई रही थी.

एमएंडएम के अध्यक्ष (वाहन सेगमेंट) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों की निरंतर रुचि ने पिछले महीने हमारे पोर्टफोलियो में मजबूत मांग को बढ़ावा दिया है.’’

उन्होंने परिदृश्य पर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय व्यवधानों और कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के चलते हमारी आपूर्ति श्रृंखला पर नजर है.’’

ये भी पढ़ें– Auto Expo 2023 : 3 साल बाद लौटेगा सबसे बड़ा ऑटो शो, इन कारों की होगी ग्रैंड एंट्री, पूरी लिस्ट

एमएंडएम ने कहा कि कृषि उपकरण खंड में उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 27 प्रतिशत बढ़कर 23,243 इकाई हो गई. दिसंबर, 2021 में 18,269 ट्रैक्टर बिके थें.

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री भी 30 प्रतिशत बढ़कर 21,640 इकाई हो गई. इससे पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 16,687 इकाई का रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top