All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Egg Health Benefits: सर्दियों में खूब खाएं अंडे, नहीं पड़ेंगे ठंडे ! जानें कैसे कमाल कर सकता है एग

Health Benefits Of Egg: अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जिनसे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है. सर्दियों में अंडे खाना काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके बेहतरीन हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जान लीजिए.

Benefits Of Eggs In Winter: आपने एक कहावत तो सुनी होगी ‘संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे.’ सर्दियों में यह फॉर्मूला अपनाकर आप खुद को फिट और तंदुरुस्त रख सकते हैं. जी हां, सर्दियों में अगर आप अंडे का सेवन करेंगे, तो आप सीजनल फ्लू और अन्य बीमारियों से बचे रहेंगे. अंडे में कई पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं और बीमारियों से बचाव करते हैं. इतना ही नहीं अगर आपको जल्दी सर्दी लग जाती है, तो अंडा खाकर आप इस परेशानी को भी सॉल्व कर सकते हैं. आज आपको सर्दियों में अंडे खाने के फायदे बताएंगे.

ये भी पढ़ें – Beetroot Chips: बच्चों को खिलाएं चुकंदर के चिप्स, सेहत के लिए हैं बेहद फायदेमंद, जानिए रेसिपी

प्रोटीन का होता है खजाना

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अंडा को प्रोटीन का सबसे बढ़िया स्रोत माना जाता है. एक मीडियम अंडे में करीब 6 ग्राम प्रोटीन होता है. हमारा शरीर प्रोटीन का इस्तेमाल एंटीबॉडी बनाने के लिए करता है, जिससे तमाम इंफेक्शन से बचाव करने में मदद मिलती है. शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए अंडा सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.

सर्दियों में शरीर रखता है गर्म

अंडे में अच्छी मात्रा में फैट भी पाया जाता है, लेकिन यह शरीर के लिए फायदेमंद साबित होता है. सर्दियों में यह फैट आपका वजन कंट्रोल रखता है और कोशिकाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है. सबसे जरूरी बात यह है कि इससे आपका शरीर गर्म रहता है और आपके बॉडी पार्ट्स की बीमारियों से रक्षा होती है. हर किसी को हेल्दी फैट्स को डाइट में शामिल करना चाहिए.

विटामिन D की कमी करता है पूरा

विटामिन D की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए अंडा बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. वैसे तो विटामिन डी सूरज की किरणों से मिलता है, लेकिन सर्दियों में सूरज कम ही निकलता है और ऐसी कंडीशन में इसकी कमी पूरी करने के लिए अंडा का सेवन किया जा सकता है. एक अंडा खाने से विटामिन डी की दैनिक जरूरत 10% तक पूरी हो जाती है.

ये भी पढ़ें – Management of Breast cancer: ब्रेस्ट कैंसर को मैनेज करने के लिए अपनाएं यह 4 इफेक्टिव टिप्स

फ्लू और अन्य बीमारियों से बचाने में कारगर

अंडे में भरपूर मात्रा में जिंक, विटामिन बी6 और विटामिन B12 होता है, जिससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. अंडा का सेवन करने से आप अपनी इम्यूनिटी को मजबूत कर सकते हैं. इससे सर्दी, जुकाम, सीजनल फ्लू, बैक्टीरिया और वायरल इन्फेक्शन से बचने में मदद मिलती है. अगर आप सही मात्रा में अंडे का सेवन करेंगे, तो आपकी इम्यूनिटी बूस्ट हो जाएगी.

इन बातों का भी रखें ध्यान

अंडा का सेवन आपको एक निश्चित मात्रा में ही करना चाहिए. ज्यादा अंडा खाने से आपको कई परेशानियां भी हो सकती हैं. अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो अंडा खाने से पहले डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लेना चाहिए. अंडा खाने के बाद कोई परेशानी हो रही है तो इसका सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. हमेशा याद रखें कि किसी भी चीज का ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top