All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्या अभी भी आप चलाते हैं फीचर फोन? UPI 123PAY से बनेगी बात, इन स्टेप्स को फॉलो कर ट्रांसफर होगा पैसा

Feature Phone UPI Transactions: फीचर फोन पर यूपीआई सर्विस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीआई पिन (UPI PIN) को तैयार करना होगा. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Feature Phone UPI Transactions: देश में डिजिटलीकरण के विजन को और आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से अलग-अलग स्टेप्स समय-समय पर उठाए जाते हैं. इसी सिलसिले में पिछले साल NPCI यानी कि नेशनल पेमंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मिलकर यूपीआई प्लेटफॉर्म को जारी किया था, ये यूपीआई फीचर फोन (Feature Phone UPI) के लिए जारी किया गया था. इसका नाम है UPI 123AY. इस फीचर में IVR यानी कि इंटरएक्टिव वॉयस रेस्पॉन्स नंबर, ऐप फंक्शन, मिस्डकॉल बेस्ड अप्रोच और निकटतम साउंड बेस्ड पेमेंट्स को भी शामिल किया गया है. 

ये भी पढ़ें –  Bank Privatisation: क्या SBI और PNB जैसे बड़े बैंक भी हो जाएंगे प्राइवेट? नीति आयोग ने जारी की लिस्ट

UPI 123PAY का इस्तेमाल कर ट्रांसफर करें फंड

फीचर फोन पर यूपीआई सर्विस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीआई पिन (UPI PIN) को तैयार करना होगा. एक बार जब आपका यूपीआई पिन तैयार हो जाएगा तो आप आसानी से पिन को जनरेट कर यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transactions) कर सकते हैं. 

फीचर फोन में कैसे जनरेट करें UPI PIN 

  • सबसे पहले 08045163666, 08045163581, 6366200200 में से किसी एक नंबर पर कॉल करें
  • ये कॉल आपको अपने फीचर फोन से लगानी है, ये नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए
  • जिस बैंक से अपना यूपीआई ट्रांसफर करेंगे, उस बैंक का नाम मेंशन करें
  • यूजर से इसके बाद UPI PIN पूछा जाएगा, जिसे आसान स्टेप्स में जनरेट कर सकते हैं
  • अपने बैंक के डिबेट कार्ड के आखिरी के 6 डिजिट को दर्ज करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें
  • वैलिडेशन के बाद 4/6 डिजिट का यूपीआई पिन जनरेट हो जाएगा

एक बार ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स पूरे हो जाएंगे तो फीचर फोन के यूजर्स अपने फोन से यूपीआई ट्रांजैक्शन करना शुरू कर सकते हैं. फीचर फोन के यूजर्स इसके बाद 123PAY का इस्तेमाल IVR नंबर के जरिए कर सकते हैं. 

कैसे कर पाएंगे डिजिटल पेमेंट्स

  • 08045163666, 08045163581, 6366200200 IVR नंबर डायल करें
  • अपने फीचर फोन से इन तीनों में से किसी एक नंबर को डायल करें
  • जिस तरह की पेमेंट करनी है, उसे सिलेक्ट कर सकते हैं. 

इसमें मनी ट्रांसफर, मर्चेंट पेमेंट, बैलेंस चेक, मोबाइल रिचार्ज, FASTag रिचार्ज और सेटिंग और मैनेज अकाउंट शामिल हैं. इनमें से किसी भी सर्विस को पूरा करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा करना होगा और उसके बाद इनमें से किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें –  2023 की बड़ी सेल Flipkart Big Bachat Dhamaal इस दिन से शुरू होगी, पहली बार ऐसे ऑफर्स!

फंड ट्रांसफर के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • इसके लिए सबसे पहले जिसको पैसे ट्रांसफर करने हैं, उसका नंबर डालें
  • डीटेल्स को कंफर्म करें
  • जितनी अमाउंट ट्रांसफर करनी है वो डालें
  • UPI PIN एंटर करें और इसके बाद पैसा ट्रांसफर हो जाएगा

इन सर्विसेज का भी उठा सकते हैं फायदा

फीचर फोन का इस्तेमाल कर यूजर्स कई तरह की सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. इसमे दोस्त और परिवार, भारत गैस बुक और भुगतान, यूटिलिटी बिल, फास्टैग का रिचार्ज, मोबाइल बिल का भुगतान जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात ये है कि IVR सुविधा को आप कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top