All for Joomla All for Webmasters
टेक

5 करोड़ से ज्यादा चैनल हैं YouTube पर, परंतु ये 4 हैं एकदम झक्कास! यकीन नहीं होता को खुद देख लीजिए

youtube

YouTube पर 5 करोड़ से ज्यादा चैनल हैं और आज हम आपको कुछ ऐसे भारतीय यूट्यूब चैनल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके ज्ञान में भी इजाफा करते हैं और आपको अलग-अलग परीक्षाओं की ट्रेनिंग करवाते हैं.

नई दिल्ली. आज यूट्यूब दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्लेटफॉर्म बन चुका है. आज यूट्यूब के पास 2.5 बिलियन यानी 250 करोड़ मासिक यूजर्स हैं. यूट्यूब पर यूजर्स हर रोज करोड़ों घंटे वीडियो देखने में बिताते हैं. इतना ही नहीं, प्लेटफॉर्म पर कंटेट क्रिएटर्स हर मिनट में 500 घंटे के वीडियो कंटेंट अपलोड करते हैं. Tubics के मुताबिक, यूट्यूब पर आज 5 करोड़ से ज्यादा चैनल हैं. यूट्यूब पर आज हम हर सब्जेक्ट से जुड़े चैनल को देख सकते हैं. यूट्यूब पर लगभग हर विषय के बारे में जानकारी उपलब्ध है. लोग अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो बनाकर लोग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं और बड़ी तादाद में यूजर्स इसे देखते हैं.

ये भी पढ़ें – Google Chrome से कुछ भी करते हैं डाउनलोड? पहले इस सेटिंग को कर लें ऑन

खास बात यह कि पिछले डेढ़ दशक से इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. प्लेटफॉर्म हर साल व्यूवर्स और चैनलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. YouTube के हिट होने की मुख्य वजह इसके जरिए क्रिएटर्स को होने वाली कमाई है. जो चैनल जितना लोकप्रिय होता है और जितने घंटे वीडियो कंटेंट इस पर देखे जाते हैं, उस चैनल को उतनी ही कमाई होती है.

अब आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब पर सबसे लोकप्रिय चैनल कौन सा है, और उसके कितने सब्सक्राइबर्स होंगे? वैसे तो प्लेटफॉर्म पर कई चैनल बेहद लोकप्रिय हैं और लोग बड़ी तादाद में इन्हें देखते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे भारतीय यूट्यूब चैनल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल मशहूर हैं बल्कि यह आपके ज्ञान में भी इजाफा करते हैं और आपको अलग-अलग परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं, तो चलिए अब आपको इन चैनल्स के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें – Spam Calls से मिलेगी मुक्ति, Google लाया बड़ा अपडेट, जानिए कैसे करेगा काम

Study IQ Education
यह भारतीय दर्शकों के लिए सबसे लोकप्रिय YouTube एजूकेशनल चैनलों में से एक है. चैनल के 8 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और इसे हर महीने 60 मिलियन से अधिक बार देखा जाता है. चैनल का मुख्य फोकस विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए छात्रों को ट्रेनिंग देना है. इन परीक्षाओं में यूपीएससी, एसएससी सीजीएल, बैंक पीओ शामिल हैं. इन परीक्षाओं से संबंधित विषयों की मैटेरियल पूरे देश में साझा किया जाता है और देखा जाता है.

Wifi Study
इस चैनल को वर्ष 2014 में शुरू किया गया था. यह भारत में सबसे तेजी से बढ़ते एजूकेशनल YouTube चैनलों में से एक है. Wifi Study सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वीडियो कंटेंट बनाता है. चैनल स्टडी मैटेरियल और लाइव सेशन दोनों के साथ, वे स्पेसिफिक परीक्षाओं के नए पैटर्न और पाठ्यक्रम के अनुसार सभी विषयों कवर करता है.

ये भी पढ़ें – लूट मची है! 32 इंच के रेट में मिल रहा 55 इंच का Thomson स्मार्ट टीवी, टूट पड़े हैं ग्राहक

Unacademy
Unacademy क्वालिटी लर्निंग के लिए एक ऑनलाइन मंच है. Unacademy ने JEE, UPSC और बैंकिंग जैसी स्पेसिफिक परीक्षाओं के आधार पर अलग-अलग YouTube चैनल भी बनाए हैं. हर चैनल पर किसी एक परीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाता है और उस पर रेगूलर लाइव सेशन आयोजित किए जाते हैं. छात्र वीडियो सेक्शन से पुराने वीडियो भी देख सकते हैं.

FWS – FunWithScience
FWS साइंस और एक्सपेरीमेंट पर प्रकाश डालने वाला एक शानदार चैनल है. यह एक्सपेरिमेंट से चीजों को सिखाता है. यह चैनल उन छात्रों के लिए अच्छा है, जो साइंस के बारे में कुछ सीखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कोई भी चीज कैसे काम करती है. भारत में कुछ क्रिएटर्स ऐसे हैं, जो क्वालिटी एक्सपेरिमेंटल कंटेंट तैयार कर रहे हैं. यह चैनल उन्हें में से एक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top