All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Railway Knowledge: 6 हजार से ज्यादा स्टेशनों पर हाई-स्पीड इंटरनेट, जानिए कनेक्ट करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Railway Knowledge: रेलवे स्‍टेशन पर फ्री इंटरनेट यूज करने के लिए ऑनलाइन ओटीपी मंगवानी होती है. फ्री इंटरनेट यूज करने की दैनिक लिमिट 30 मिनट है.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) लगातार हाईटेक होता जा रहा है. रेलवे की ज्‍यादातर सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं. रेलवे यात्रियों को भी अब फ्री में इंटरनेट उपब्‍ध करा रहा है. देशभर के 6 हजार से ज्‍यादा रेलवे स्टेशनों पर यात्री फ्री में हाई-स्पीड इंटरनेट एक्‍सेस (Internet At Railway Stations) कर सकते हैं. उत्तरपूर्व भारत से लेकर कश्मीर घाटी तक इस सुविधा का इस्तेमाल यात्री कर सकते हैं. देशभर के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की कंपनी रेलटेल (RailTel) ही वाई-फाई कनेक्टिविटी को रेलवायर (RailWire) नाम से उपलब्ध कराती है. रेलटेल एक रिटेल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर है.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : क्रूड 80 डॉलर से नीचे उतरा, कई शहरों में सस्‍ता हो गया पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का रेट

कोहरे के मौसम में अगर आपकी ट्रेन लेट हैं और आप रेलवे स्‍टेशन पर हैं, तो रेलवे इंटरनेट का उपयोग जरूर करें. रेलवे की इंटरनेट सेवा तक बहुत काम आती है जब रेलवे स्‍टेशन पर किसी कारण से आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है. ऐसे में आप फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर ट्रेन का इंतजार बिना बोर हुए कर सकते हैं. लेकिन, अभी भी ज्यादातर लोग इस बात से अनजान हैं कि रेलवे स्‍टेशन पर आप वाई-फाई के माध्‍यम से इंटरनेट एक्‍सेस कर सकते हैं.

कैसे करें इस्‍तेमाल  

  • अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई सेटिंग ओपन करें.
  • वाई-फाई नेटवर्क सर्च करें.
  • इसके बाद railwire नेटवर्क चुनें.
  • अब railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउज़र पर ओपन करें.
  • यहां अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • अब आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
  • रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करें.
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद इंटनेट कनेक्‍ट हो जाएगा.

30 मिनट फ्री
रेलवे स्‍टेशन पर आप एक दिन में 30 मिनट तक फ्री इंटनेट प्रयोग कर सकते हैं. यह वाई-फाई इंटरनेट 1Mbps की स्पीड ऑफर करता है. 30 मिनट के बाद इंटरनेट का उपयोग करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. रेलवायर के इंटरनेट पैक 10 रुपये से ही शुरू हो जाते हैं. 10 रुपये में 34Mbps की स्पीड से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. यह एक दिन के लिए मान्‍य होता है.

ये भी पढ़ें – Mukesh Ambani की नए साल में पहली बड़ी खरीदारी, 100 साल पुरानी कंपनी से डील, बनाती है ये प्रोडक्ट

प्‍लान की जानकारी आप रेल railwire.co.in पर ले सकते हैं. वाई-फाई प्लान की पेमेंट के लिए आपको नेटबैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और UPI का विकल्प मिलता है. आप अपनी सुविधा के मुताबिक कोई भी पेमेंट मोड चुन सकते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि इस फ्री वाई-फाई सर्विस को सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. ट्रेन में सफर के दौरान रेलवायर इंटरनेट काम नहीं करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top