All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

क्या राहुल गांधी को PM पद का उम्मीदवार बनाने के लिए हो रही भारत जोड़ो यात्रा? कांग्रेस ने खुद दिया जवाब

क्या ये यात्रा राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए है, इसका कांग्रेस ने खुद जवाब दिया है.

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब तक तीन हज़ार किलोमीटर से अधिक चल चुके हैं. केरल से शुरू हुई ये यात्रा कश्मीर तक जाएगी. देश के लगभग सभी राज्यों से होती हुई ये यात्रा इस समय हरियाणा में है. राहुल गांधी इस यात्रा के चलते काफी चर्चा में हैं. कांग्रेस का मानना है कि ये यात्रा पार्टी में जान फूंक देगी. राहुल गांधी यात्रा के दौरान लोगों से मिल रहे हैं और अलग अलग मुद्दों पर बात कर रहे हैं. केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. केंद्र सरकार पर कई आरोपों पर विवाद की स्थिति भी बनी. इस बीच कई लोग मान रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने में मदद के लिए है. इससे उनकी अलग छवि बन रही है.

ये भी पढ़ें – Indian Economy: वैश्विक चुनौतियों के बावजूद वृद्धि की राह पर अर्थव्यवस्था, आगामी तिमाहियों में होगा और सुधार

क्या ये यात्रा राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए है, इसका कांग्रेस ने खुद जवाब दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 2024 के आम चुनावों के लिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कवायद नहीं है. कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी के संचार एवं मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए नहीं है. यह एक वैचारिक यात्रा है, जिसका मुख्य चेहरा राहुल गांधी हैं. यह किसी एक व्यक्ति की यात्रा नहीं है.’’

ये भी पढ़ें – Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी इस साल बन सकते हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, जानें- कैसे?

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘कन्याकुमारी से कश्मीर’ तक की पदयात्रा चुनावी यात्रा नहीं है, जो वर्तमान में हरियाणा के करनाल से होकर गुजर रही है. रमेश ने कहा कि गांधी ने यात्रा में तीन बड़े मुद्दों को उठाया है, जिसमें आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक निरंकुशता शामिल है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top