All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

दूध-खीर के ऑफर से आगे…अब PNB ने कहा- सेविंग मांगोगे, तो 666 दिनों की FD पर 8.10% ब्याज देंगे

PNB

Doodh-Kheer Trend: पब्लिक सेक्टर के बैंक पीएनबी (PNB) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोन से लेकर सेविंग स्कीम को लेकर Zomato-Blinkit की दूध-खीर जैसी लाइनें शेयर की हैं.

नई दिल्ली. हर भारतीय इस डायलॉग से वाकिफ है- दूध मांगोगे तो खीर देंगे, पर कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे. अब इसी डायलॉग पर बने विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. एक विज्ञापन ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवर करने वाली कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) का है तो दूसरा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का.

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Rate : क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज हुआ बदलाव? जानें तेल के ताजा भाव

अब तो सोशल मीडिया पर इस तरह की क्रिएटिविटी की होड़ लग गई. हालांकि ये और भी मजेदार तब हो गया जब इसमें पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी कूद पड़ा. पीएनबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोन से लेकर सेविंग स्कीम को लेकर Zomato-Blinkit की दूध-खीर जैसी लाइनें शेयर की हैं. बैंक ने ट्वीट कर कहा- ‘सेविंग मांगोगे, 666 दिन की FD स्कीम पर 8.10 फीसदी का ROI (रेट ऑफ इंटरेस्ट) देंगे’. ‘पर्सनल लोन मांगोगे, प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन देंगे.’ ‘क्रेडिट कार्ड मांगोगे, प्री-क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड देंगे.’ ‘बैंक फ्रॉम होम मांगोगे, वाट्सऐप बैंकिंग देंगे.’

Instant Account mangoge, Tab banking denge#BillboardAdvertising #StayInTrend #Loan #CreditCrad #FixedDeposit pic.twitter.com/WeVIem2qNv

— Punjab National Bank (@pnbindia) January 6, 2023

ये भी पढ़ें – PAN Card Rule: नाबालिग भी पैन कार्ड के लिए कर सकते हैं अप्लाई, जानें कैसे बनेगा

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक अपनी एफडी स्कीम पर ग्राहकों को जोरदार ब्याज ऑफर कर रहा है.
नए साल के पहले दिन पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट और 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं. बदलाव के बाद, पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है, जबकि एफडी की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा हुआ है.

क्या है मामला
सोशल मीडिया पर बीते दिन एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें जोमैटो और ब्लिंकइट के साइनबोर्ड एक रोड पर देखे जा सकते हैं. इसमें ब्लिंकइट के बोर्ड पर लिखा है- दूध मांगोगे, दूध देंगे. वहीं Zomato के बोर्ड पर लिखा है- खीर मांगोगे, खीर देंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top