All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

AAP Vs BJP : दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले सियासी घमासान, BJP और AAP का एक दूसरे के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर शुरू हुआ सियासी घमासान अब बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ता जहां भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं भाजपा कार्यकर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करने निकल पड़े हैं।

ये भी पढ़ें-गलत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए पैसे? घबराएं नहीं तुरंत वापिस पाने के लिए करें यह काम

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन से शुरू हुई यह लड़ाई अब सड़क पर आ गई है। ‘आप’ और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। एमसीडी में पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए ‘आप’ नेताओं ने शनिवार को उपराज्यपाल के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया थी। वहीं भाजपा ने राजघाट पर AAP द्वारा कथित तौर पर दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर हल्ला मचाने के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

बता दें कि उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा नियुक्त 10 ‘एल्डरमैन’ नियुक्त किए हैं, जिसको लेकर ‘आप’ एलजी और भाजपा के खिलाफ हमलावर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें-Income Tax: बड़ी खबर! नए वाले में है 7 इनकम टैक्स स्लैब, बजट से पहले जान लो अहम जानकारी

गौरतलब है कि, 6 जनवरी को मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बुलाई गई सदन की बैठक में वोटिंग से पहले शपथ ग्रहण शुरू होते ही हंगामा हो गया था। ‘आप’ पार्षदों ने सुबह दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी के फैसले के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया था और आसन के पास जाकर नारेबाजी करने लगे थे। इस दौरान ‘आप’ और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और कुर्सियां भी चलीं। इस मारपीट में दोनों और के कुछ पार्षदों को चोटें भी आई थीं। हंगामे के चलते बिना वोटिंग के ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें-PM Kisan Samman Nidhi: किस दिन मिलेगा पैसा, कैसे होगी केवाईसी; क्या है पात्रता, यहां जानें सभी सवालों के जवाब

‘आप’ नेता एलजी द्वारा एल्डरमैनों (मनोनीत पार्षदों) की नियुक्ति करने का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि भाजपा इन एल्डरमैनों से मेयर चुनाव में वोटिंग कराने का प्रयास कर रही है, जिसे वो होने नहीं देंगे। ‘आप’ ने मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय, जबकि भाजपा ने रेखा गुप्ता पर दांव लगाया है। 

ये भी पढ़ें-Budget 2023-24: जल्दी करें ये काम वरना कटकर आएगी अकाउंट में जनवरी की सैलरी

उल्लेखनीय है कि बीते साल 7 दिसंबर को ‘आप’ ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 में से 134 वार्ड में जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था। चुनाव में भाजपा ने 104 वार्ड में जबकि कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी।  


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top