All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

CNG Price Hike: इस कंपनी ने महंगी की गैस, महीने में दूसरी बार बढ़ी कीमत, देखें नया रेट

अडानी टोटल गैस के पंप पर गुजरात में आज से CNG 1 रुपये महंगी हो गई है. इससे पहले इसी महीने गुजरात गैस ने भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 5 फीसदी का इजाफा किया था.

नई दिल्ली. अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) ने गुजरात में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें सोमवार यानी 9 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में फेडरेशन ऑफ गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद ठक्कर ने बताया कि अब गैस का दाम 79.34 रुपये से बढ़कर 80.34 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

ये भी पढ़ें – PAN Card Rule: नाबालिग भी पैन कार्ड के लिए कर सकते हैं अप्लाई, जानें कैसे बनेगा

बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले गुजरात गैस ने सीएनजी और पाइप से घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस (PNG) के दाम में 3.5 रुपये की वृद्धि की थी. गुजरात गैस की 1 किलो सीएनजी अब 78.52 रुपये की है. वहीं, उसकी पीएनजी की कीमत 50.43 रुपये एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) हो गई है.

शेयरों में दिखी तेजी
आज अडानी टोटल गैस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. स्टॉक की शुरुआत सोमवार को काफी अच्छी रही लेकिन दोपहर बाद तक इसमें कुछ गिरावट भी देखने को मिली. हालांकि, बाजार के आखिरी कुछ घंटों में अडानी टोटल गैस के शेयर जबरदस्त उछले और 2.07 फीसदी या 73.60 रुपये की बढ़त के साथ 3629 रुपये के स्तर पर बंद हुए. आज के कारोबार में इस शेयर 3666 रुपये का स्तर छुआ.

ये भी पढ़ें – TCS Q3 Result: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी के नतीजे घोषित, मुनाफा 11% बढ़ा-निवेशकों के लिए भी भारी तोहफा

अडानी टोटल गैस के बारे में
ये अडानी समूह की कंपनी है. अडानी समूह के मालिक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी है. अडानी  गैस की स्थापना 2005 में हुई थी और 2021 में इसका नाम बदलकर अडानी टोटल गैस कर दिया गया. 2019 में इंटनेशनल एनर्जी कंपनी टोटल ने अडानी गैस में 37 फीसदी शेयर खरीद लिए थे. अडानी गैस देश के कई राज्यों में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्लाई करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top