All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

TCS Q3 Result: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी के नतीजे घोषित, मुनाफा 11% बढ़ा-निवेशकों के लिए भी भारी तोहफा

TCS Q3 Result: कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष का तीसरा अंतरिम डिविडेंड दिया है, जिसमें 8 रुपए का डिविडेंड मिला है. इसके अलावा स्पेशल डिविडेंड 67 रुपए देने का ऐलान किया है.

TCS Result:TCS: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS ने आज यानी 9 जनवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. टाटा ग्रुप की कंपनी का कंसो मुनाफा 10,883 करोड़ रुपए रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में 9,806 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को भी तोहफा दिया है. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष का तीसरा अंतरिम डिविडेंड दिया है, जिसमें 8 रुपए का डिविडेंड मिला है. इसके अलावा स्पेशल डिविडेंड 67 रुपए देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- FD पर ब्याज की ‘महाराजा’ है PNB की ये स्कीम, मिल रहा जबरदस्त रिटर्न!

आय में 19% से ज्यादा की ग्रोथ

अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से आने वाली आय 58,229 करोड़ रुपए रही, जो कि सालभर पहले सामान तिमाही में 48,885 करोड़ रुपए के मुकाबले 19.11% ज्यादा है. कंस्टेंट करेंसी के लिहाज से देखें तो सालाना आधार पर आय में 13.5% की ग्रोथ दर्ज की गई है. 

TCS के शेयरहोल्डर्स को तोहफा

TCS ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 75 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसमें 67 रुपए का स्पेशल डिविडेंड और 8 रुपए का अंतरिम डिविडेंड शामिल है. स्पेशल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी फिक्स किया है. डिविडेंड पेमेंट डेट के लिए 3 फरवरी 2022 है. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan: अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाए तो कौन होता है ₹2000 की किस्त का हकदार, यहां जानें डीटेल

TCS के करीब 2200 कर्मचारियों ने छोड़ी कंपनी

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी के 2,197 कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया. TCS के CFO समीर सेकसरिया ने कहा कि करेंस सपोर्ट, प्रोडक्टिविटी में सुधार और सप्लाई साइड की चुनौतियां भी कम हुई. इससे मार्केट शेयर बढ़ाने और ग्रोथ को सपोर्ट मिला. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top