All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: 3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में बाउंसबैक, सेंसेक्स 303 अंक भागा, 17,950 के पार बंद हुआ निफ्टी

Today Share Market: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.15 अंक मजबूत होकर 60,261.18 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 98.40 अंक यानी 0.55 फीसदी तेजी के बाद 17,956.60 पर बंद हुआ.

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को 3 दिनों की गिरावट के बाद बाउंसबैक देखने को मिला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 303.15 अंक यानी 0.51 फीसदी मजबूत होकर 60,261.18 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 98.40 अंक यानी 0.55 फीसदी तेजी के बाद 17,956.60 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें–  Multibagger Stock: 2.25 रुपये से 554 रुपये पर पहुंचा यह पैनी स्टॉक, दो साल में 1 लाख के बन गए 2.46 करोड़

आज के कारोबार में Adani Enterprises, Tata Steel, IndusInd Bank, Eicher Motors और ICICI Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Titan Company, Apollo Hospitals, Nestle India, Tata Motors और ITC निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

गुरुवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 147.47 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 59,958.03 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी (Nifty) 37.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17858.20 के स्तर पर बंद हुआ था.

महंगाई दिसंबर में घटकर 5.72% हुई, एक साल के निचले स्तर पर
आम आदमी के लिए राहत की खबर है. दरअसल, देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई. खुदरा महंगाई दर एक साल में सबसे कम रही. नवंबर 2022 में यह 5.88 फीसदी थी. दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी.

ये भी पढ़ें–  UP Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही करीब 10 लाख करोड़ रुपये के MoU पर हुए हस्ताक्षर

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन नवंबर में 7.1 फीसदी बढ़ा
बता दें कि देश का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन नवंबर 2022 में 7.1 फीसदी बढ़ा. इससे पहले, अक्टूबर महीने में इसमें गिरावट आई थी. गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन यानी आईआईपी (IIP) नवंबर, 2021 में एक फीसदी बढ़ा था. एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नवंबर, 2022 में 6.1 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं खनन उत्पादन नवंबर महीने में 9.7 फीसदी और बिजली उत्पादन 12.7 फीसदी की दर से बढ़ा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top