All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Fog Alert: कोहरे का रेल व फ्लाइट सेवाओं पर असर, कई घंटे की देरी से चल रही हैं ये ट्रेनें

Indian Railways Fog Alert: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और कोहरे के कारण परिवहन सेवाओ पर भी असर पड़ा है. कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें लेट हैं तो कई फ्लाइट की उड़ानें भी प्रभावित हैं. मिली जानकारी के अनुसार, कोहरे के कारण दिल्ली आने और जाने वाली उड़ानें प्रभावित हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर से जाने वाली दिल्ली-रियाद, दिल्ली-शिमला-कुल्लू, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-धर्मशाला-श्रीनगर, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून विमान सेवाएं कोहरे के कारण प्रभावित हैं. ये सभी अपने समय से लेट हैं. एक यात्री ने बताया, “यात्रियों को इस मौसम में कोहरे के कारण काफी परेशानी होती है. ठंड के कारण भी हमे परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: बजट 2023 में सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, किस्त के पैसे 6000 से बढ़कर हो सकते हैं 8000

वहीं, दिल्ली आने और दिल्ली से कई राज्यों को जाने वाली ट्रेनें भी देरी से चल रही है. 12524 नई दिल्ली- न्यू जलपाइगुड़ी एक्स, 22177 महानगरी एक्सप्रेस, 12229 लखनऊ मेल, महाराष्ट्र एक्सप्रेस , पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस , देहरादून – गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस,हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल,गोरखपुर-असर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली – छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस, 15002 – देहरादून – मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, हावड़ा – पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस, 20821 पुणे-एसआरसी हमसफ़र एक्सप्रेस, 12306 नई दिल्ली – हावड़ा राजधानी (पटना के रास्ते), गोरखपुर – आसनसोल एक्सप्रेस कई घंटों की देरी से चल रही है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें से देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें– Pan Card for Children: बच्चे का भी बनवा सकते हैं पैन कार्ड, बेहद आसान है तरीका, बस चाहिए होंगे ये दस्तावेज

इसके साथ ही CCU भुवनेश्वर, BOM बेंगलुरू, BOM कोलकाता, BOM पटना, BLR मुंबई, IXJ अहमदाबाद, BLR कानपुर भी कई घंटे की देरी से चल रही है. उधर, लखनऊ सहारनपुर रोड पर इंटरलॉकिंग के कारण जयनगर अमृतसर हमसफर स्पेशल 24 जनवरी तक निरस्त रहेगी.जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस बदले हुए रूप से चलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top