All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 562 अंक चढ़कर हुआ बंद, Nifty 18,000 के पार

Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज दिनभर लिवाली रही. तेज रुख के बाद सेंसेक्स 562 अंक चढ़कर 60,655.72 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी वापस 18,000 के स्तर के पार जाकर बंद हुआ.

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज दिनभर लिवाली रही. तेज रुख के बाद सेंसेक्स 562 अंक चढ़कर 60,655.72 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी वापस 18,000 के स्तर के पार जाकर बंद हुआ. इस तेजी का शेयर बाजार के निवेशकों को सीधा फायदा हुआ और उनकी संपत्ति आज करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. इस दौरान एचयूएल के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त जबकि नायका के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ेंBudget 2023 : बजट में 4 टैक्‍स बे‍नेफिट मिले तो हो जाए बल्‍ले-बल्‍ले, क्‍या वित्‍त मंत्री खोलेंगी राहत का पिटारा?

बता दें कि आज सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. सेंसेक्‍स सुबह 49 अंकों की बढ़त के साथ 60,142 पर खुला, जबकि निफ्टी 28 अंक चढ़कर 17,923 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. निवशकों ने कल की गिरावट को पीछे छोड़कर आज खरीदारी पर जोर दिया और बाजार पर भरोसा जताया. लगातार निवेश से सुबह 9.40 बजे सेंसेक्‍स 288 अंकों की बढ़त के साथ 60,381 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 70 अंक चढ़कर 17,965 पर कारोबार करने लगा.

इन स्टॉक में रही तेजी
मंगलवार को बाजार बंद होते समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स इंडेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स पर लार्सन एंड टुब्रो के शेयर सबसे ज्यादा 3.51 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुए. इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, पावरग्रिड, भारती एयरटेल , अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और मारुति के शेयर एक फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.

ये भी पढ़ें– Windfall Tax: सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर घटाया, डीजल, ATF के निर्यात पर भी घटा शुल्क

ये हैं गिरावट वाले शेयर
सेंसेक्स पर ये शेयर लुढ़के
Sensex पर SBI के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.67 फीसदी की टूट देखने को मिली. इसके अलावा Bajaj Finserv, इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा के शेयर लाल निशान के साथ क्लोज हुए.

इस मिडकैप शेयर में बपंर तेजी
बीएसई पर मंगलवार के कारोबारी सत्र में स्पेशलिटी रेस्तरां लिमिटेड के शेयरों (Speciality Restaurants shares) में 11% से अधिक की तेजी दर्ज की गई. जिसके बाद यह शेयर ₹282 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 22% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top