All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Coconut Water: क्या आप भी Plastic Straw से पीते हैं नारियल पानी? भयंकर हैं ऐसा करने के नुकसान

Plastic Straw To Drink Coconut Water: प्लाटिक का यूज हमें कम से कम करना चाहिए, लेकिन काफी लोग इस मेटेरियल से बने स्ट्रॉ का इस्तेमाल नारियल पानी या अन्य जूस पीने के लिए करते हैं, जिससे हर हाल में बचना चाहिए.

How Harmful Are Plastic Straws: नारियल पानी पीने का शौक काफी लोगों को रहता है, इसका टेस्ट हर किसी को अट्रैक्ट करता है, और ये हमारी सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद है. आपने अक्सर इस हेल्दी ड्रिंक को प्लास्टिक की स्ट्रॉ की मदद से पिया होगा. हम में से शायद हर कोई वाकिफ है कि ये मटेरियल हमारी सेहत और वातावरण के लिए कितना नुकसानदेह है, लेकिन फिर भी इससे परहेज नहीं करते. समझदार लोग पेपर के स्ट्रॉ को अपनाने लगे हैं. आइए जानते हैं कि अगर प्लास्टिक की स्ट्रॉ की मदद से आप नारियल पानी या कोई और जूस पीते हैं तो हमारे शरीर को कौन-कौन से नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ेंHigh protein milk: गाय और भैंस नहीं, इसके दूध में मिलता है सबसे ज्‍यादा प्रोटीन; जान लीजिए फायदे

प्लास्टिक स्ट्रॉ से होने वाले नुकसान

बॉडी में चले जाते हैं केमिकल्स
प्लास्टिक की चीजें कई हार्मफुल केमिकल्स की मदद से बनी होती हैं, जब ये मेटेरियल हीट के कॉन्टैक्ट में आते हैं तो इसके केमिकल्स निकलने लगते है और फिर नारियल पानी पीते वक्त ये रसायन आपके शरीर में चले जाते हैं, जो बेहद खतरनाक हैं, इससे हार्मोन लेवल पर बुरा असर पड़ सकता और साथ ही ये कई अन्य परेशानियों का भी कारण बन सकता है.

दांतों को नुकसान
जब भी आप प्लास्टिक के स्ट्रॉ की मदद से कोकोनट वॉटर या किसी और ड्रिंक्स को पीते हैं जो इसके हार्मफुल कंपाउट हमारे दांतो और इनामेल को टच करते हैं. इससे दांतों में कैविटी का रिस्क बढ जाता है. जिससे दांत कमजोर हो जाते हैं और इनमें असहनीय दर्द उठने लगता है.

ये भी पढ़ें– Jaggery water: सुबह के समय खाली पेट पिएंगे गुड़ का पानी तो मिलेंगे ढेर सारे चमत्कारी फायदे

वजन बढ़ने का खतरा
प्लास्टिक की स्ट्रॉ की स्मैल इतनी अजीब होती है कि इसकी मदद से नारियल पानी या अन्य जूस पिया जाए तो तेज भूख महसूस होने लगती है, जिसके बाद आप ज्यादा भोजन करते हैं और फिर धीरे-धीरे आपका वजन बढ़ने लगता है

होंठों को नुकसान
प्लाटिक की स्ट्रॉ से जब हम नारियल पानी पीते हैं तो अक्सर इसे तेजी से खींचने की कोशिश करते हैं, इसका बुरा असर आपके होंठों पर पड़ने लगता है, जिससे कम उम्र में ही एजिंक की निशानियां नजर आने लगती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top