All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अब अमेरिका में दिखेगा Tata Group के ज्वैलरी ब्रांड Tanishq का जलवा, वहां खोला अपना पहला स्टोर

टाटा ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड Tanishq ने अमेरिका में अपना पहला स्टोर खोला है. यह स्टोर न्यू जर्सी के ओक ट्री रोड पर खोला गया है. इससे पहले तनिष्क अमेरिका में ई-कॉमर्स के जरिए उपलब्ध था. तनिष्क का यह स्टोर ओवरसीज एक्सपैंशन के तहत खोला गया है.

टाटा ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड (Tata Group) ने अमेरिका में अपना पहला स्टोर खोला है. न्यू जर्सी में अपने पहले स्टोर के साथ ही दिग्गज ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) ने अमेरिका में कदम रख दिया है. इस स्टोर का उद्घाटन अमेरिकी संसद के सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने किया. यह स्टोर न्यू जर्सी के मशहूर ओक ट्री रोड (Oak Tree road) पर स्थित है. इसे न्यू जर्सी का ज्वैलरी कैपिटल भी कहते हैं. इस अवसर पर मेनेंडेज ने कहा कि कई आभूषण विक्रेताओं की मौजूदगी वाले ओक ट्री रोड पर तनिष्क स्टोर की शुरुआत कई मायनों में बेहद खास है.

ये भी पढ़ें– इनकम टैक्स सेविंग स्कीम: पैसा बढ़ाने के साथ बचाने में भी करेंगी मदद, बडे़ काम काम की हैं ये टैक्स सेविंग योजनाएं

ओक ट्री रोड पर कुला तनिष्क का शोरूम

ओक ट्री रोड पर ज्वैलर्स के बड़े-बड़े शोरूम हैं. ज्यादातर शोरूम के मालिक इंडियन अमेरिकन ही हैं. मेनेंडेज ने कहा कि तनिष्क का यहां आना अच्छा है. यह दूसरे ब्रांड से अलग है. यह किसी दूसरे ज्वैलरी स्टोर से इसलिए अलग होगा, क्योंकि तनिष्क के डिजाइनर्स की क्रिएटिविटी खास है. ये डिजाइनर्स यूनीक पीस बनाते हैं.

6500 से अधिक यूनिक डिजाइन

यह स्टोर 3750 स्क्वॉयर फुट से ज्यादा में फैला है. यह दो फ्लोर का शोरूम है, जहां 6500 से अधिक यूनिक डिजाइन के ज्वैलरी उपलब्ध हैं. यह स्टोर 18 कैरट और 22 कैरट सोने के अलावा हीरों से बने आभूषणों की भी बिक्री करेगा. इस स्टोर की शुरुआत के पहले तनिष्क की अमेरिकी बाजार में ई-कॉमर्स मंचों के जरिये मौजूदगी थी. पिछले एक साल की ऑनलाइन मौ़जूदगी में तनिष्क को खरीदारों से अनुकूल प्रतिक्रिया मिली है. तनिष्क की अमेरिकी बाजार में फिजिकल प्रजेश कंपनी की कारोबार विस्तार वाली पॉलिसी का हिस्सा है. इसके पहले कंपनी ने दुबई में भी नवंबर 2020 में अपना पहला स्टोर खोला था.

ये भी पढ़ें– SBI-PNB-BoB समेत सरकारी बैंकों को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, आपका भी है खाता तो फटाफट जानें यहां…!

अगले 2-3 साल में ओवरसीज स्टोर्स की संख्या 30 तक पहुंचाई जा सकती है

तनिष्क ब्रांड का संचालन करने वाली टाइटन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (अंतरराष्ट्रीय कारोबार खंड) कुरुविला मार्कोस ने कहा, ‘इस शोरूम में हमारे लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को पेश किया जाएगा जो अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय की जरूरतों पर खरे उतरेंगे.’कंपनी की योजना उत्तर अमेरिका और पश्चिम एशिया में अपने स्टोर की संख्या अगले दो-तीन साल में बढ़ाकर 20-30 तक पहुंचाने की है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top