All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में 26 जनवरी से मौसम में दिखेगा बड़ा बदलाव, सामने आया IMD का अपडेट

rain

जबलपुर. मध्यप्रदेश में कई जगह बदरा बरस चुके हैं जिनमे रीवा, सतना, कटनी और दमोह के कुछ भाग शामिल हैं. गौरतलब है कि आज जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. सागर में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छा गया विजिबिलिटी 10 से 12 मीटर रही. यह भी बता दें कि अगले एक से दो दिनों में ग्वालियर-चंबल संभाग और बुंदेलखंड में भी बारिश हो सकती है. भोपाल में बादल छाए रहेंगे तो वहीं इंदौर का मौसम साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें– Paytm और PhonePe को टक्कर देने की तैयारी में Google, जानें क्या है कंपनी का प्लान

जबलपुर मौसम विभाग प्रभारी जॉन जैकब बताते हैं कि राजस्थान के मध्य क्षेत्र में एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. और वहीं से दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ हल्की नमी भी आ रही है. यही वजह थी जिसके कारण रविवार को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश और बादल छाए नजर आए.

ये भी पढ़ें– Weather Update: उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में चलेंगी तेज हवाएं

दिन और रात का पारा बढ़ा

अभी के समय की बात करें तो फिलहाल, दिन और रात के तापमान में बढ़त देखी जा रही है. पूरे प्रदेश की बात करें तो सिर्फ दतिया और ग्वालियर ही ऐसे ऐसे शहर हैं, जहां रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड हुआ है. ग्वालियर में पारा 8.6, तो दतिया में 8.0 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. साथ ही अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में नर्मदापुरम में रात का पारा सबसे ज्यादा 16.4 डिग्री रहा.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: 1.5% से ज्यादा चढ़ा कच्चा तेल, क्या पेट्रोल-डीजल पर पड़ा असर, जानें आज का ताजा भाव

इन जगहों में छा सकता है कोहरा

ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, छतरपुर, दमोह, कटनी सहित शिवपुरी और भोपाल जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा दिखाई पड़ सकता है. साथ ही आपको बताएं बीते दिन खजुराहो में सबसे कम विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के आसपास रही.

गणतंत्र दिवस से बदल सकता है मौसम

ये भी पढ़ें– Paytm Payments Bank: 356 दिनों की FD पर मिल रहा है 5.5% ब्‍याज, बिना पेनल्‍टी कभी भी निकाल सकेंगे पैसे

आगामी 25 जनवरी तक प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ जगह हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे कोहरे का असर भी देखा जा सकेगा. कल यानी 24 जनवरी से एक नया सिस्टम बनेगा. जिसके कारण गहरे बादल होंगे और आगामी 26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो आगामी सप्ताह भी राहत भरा हो सकता है लेकिन कुछ जगह तेज बारिश से सर्दी का असर हो सकता है. साथ ही ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. और अगर दिन के वक्त पारे की बात करें तो यह 24 डिग्री के पार ही दर्ज किया जाएगा.

आज महानगरों में तापमान

ये भी पढ़ें–Indian Railways में कंफर्म टिकट की उम्मीदें होंगी ज्यादा! रेलवे ने डेवेलप किया नया सॉफ्टवेयर, सफल रहा ट्रॉयल

भोपाल अधिकतम 28 न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस.

इंदौर अधिकतम 27 न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस.

ग्वालियर अधिकतम 21 न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस.

जबलपुर अधिकतम 29 न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस.

दिन का तापमान सामान्य के पार

ये भी पढ़ें–Budget 2023: एक फरवरी को पेश होने वाला है बजट, आसान भाषा में समझें अपने काम की बात

बीते 3 दिनों से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. और यह बढ़ोतरी तकरीबन 6-7 डिग्री तक रही है. आपको बताएं सतना, नौगांव और ग्वालियर एवं पचमढ़ी के अलावा ज्यादातर शहरों में दिन का पारा 24 डिग्री के पार पहुंच चुका है यहां तक कि राजधानी भोपाल में दिन का पारा 29 डिग्री से ज्यादा है. साथ ही खंडवा और खरगोन में पारा 30 डिग्री पार भी जा चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top